Haryana News: पूर्व सीएम हुड्डा नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में नहीं

0
86
पूर्व सीएम हुड्डा नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में नहीं
Haryana News: पूर्व सीएम हुड्डा नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में नहीं

थानेसर से विधायक अशोक अरोड़ा व पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई के नाम पर किया जा रहा विचार
कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता बालमुकुंद शर्मा ने किया दावा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से शुरू होने वाला है। लेकिन आपसी गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस पार्टी अभी तक नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं कर पाई है। नेता प्रतिपक्ष का नाम तय न कर पाने को लेकर सत्ता पक्ष भी कांग्रेस पर हमलावर हो चुका है। भाजपा ने कई बार इस मुद्दें को कई बार कांग्रेस पर निशाना साधा है। खुद सीएम नायब सैनी पानीपत में मैराथन के दौरान मीडिया से कह चुके है कि तुम मिलकर विपक्ष का नेता ढूंढवा दो। वहीं कांग्रेस के नेता ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में नहीं है।

कांग्रेस के इस पूर्व प्रवक्ता बालमुकुंद शर्मा ने दावा किया नेता प्रतिपक्ष के लिए केवल 2 नामों पर ही विचार चल रहा है। इसमें पहला नाम अशोक अरोड़ा और दूसरा नाम पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई का है। अशोक अरोड़ा को जल्द कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में नहीं है। वहीं नव नियुक्त कांग्रेस के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने बालमुकुंद शर्मा के बयान से किनारा किया है। उनका कहना है कि अभी हाईकमान की तरफ से कोई नाम फाइनल होकर नहीं आया है।

हुड्डा कर चुके शक्ति प्रदर्शन

वहीं नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर भूपेंद्र हुड्डा अपने समर्थक विधायकों को दिल्ली में एकजुट कर नेता प्रतिपक्ष पद को लेकर शक्ति प्रदर्शन कर चुके है। वह खुद या फिर अपने किसी समर्थक को नेता प्रतिपक्ष बनवा सकते है। वहीं सैलजा गुट भी विपक्ष के नेता को लेकर दावेदारी जता रहा है। पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई का नाम विपक्ष के लिए आगे किया गया।

हुड्डा गुट को हार के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा सैलजा गुट

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए सैलजा गुट भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट को जिम्मेदार ठहरा रहा है। सैलजा गुट का कहना है कि एक जाति या व्यक्ति विशेष से सरकार नहीं बनती। सरकार बनाने के लिए सभी को साथ लेकर चलना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग जांचेगा रोडवेज के कर्मचारियों का स्वास्थ्य