Hisar News: पूर्व सीएम हुड्डा ने उकलाना से कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल को मतगणना से पहले ही दी जीत की बधाई

0
103
पूर्व सीएम हुड्डा ने उकलाना से कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल को मतगणना से पहले ही दी जीत की बधाई
Hisar News: पूर्व सीएम हुड्डा ने उकलाना से कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल को मतगणना से पहले ही दी जीत की बधाई

पूर्व सीएम हुड्डा से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे नरेश सेलवाल
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले की उकलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल मतगणना से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने उनके आवास पर पहचे। यहां पर उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा का आशीर्वाद लिया। वहीं हुड्डा ने नरेश सेलवाल को मतगणना से पहले ही जीत की बधाई दी। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सत्ता विरोधी लहर चल रही थी। प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में महौल था। जिसका लाभ कांग्रेस पार्टी को एग्जिट पोल के आंकड़ों से स्पष्ट नजर आता है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार की फिर से वापसी हो रही है।

प्रदेश की ने भाजपा सरकार को सिरे से नकार दिया है। नरेश सेलवाल ने हुड्डा की धर्मपत्नी आशा हुड्डा से भी मुलाकात कर उनका भी आशीर्वाद लिया। नरेश सेलवाल ने कहा कि चुनाव में उकलाना हलके की 36 बिरादरी के लोगों ने उन्हें अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया। सभी मतदाताओं का वह इसके लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं और उकलाना हल्के की जनता के हमेशा आभारी रहेंगे। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी नरेश सेलवाल को चुनाव में किए शानदार प्रदर्शन के लिए पीठ थपथपाई और बधाई दी।

कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बीरेंद्र सिंह ने लिया फीडबैक

वहीं वोटिंग के बाद उचाना से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह के पिता व पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कार्यकताओं से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने अपने आवास पर ही कार्यकताओं की मीटिंग बुलाई। यहां पर कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने गांव की स्थिति के बारे में बीरेंद्र सिंह को अवगत करवाया। एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बोलते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस भी पार्टी के पक्ष में एग्जिट पोल आता है वह उसे सही और जिसके पक्ष में पहीं आता वह उसे गलत बताते है।

यह भी पढ़ें : Jani Master: दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद मशहूर कोरियोग्राफर जानी मास्टर का अवॉर्ड वापस लिया