Haryana News: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को हरियाणा सरकार के कामों की तारीफ करनी चाहिए: विपुल गोयल

0
92
Haryana News: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को हरियाणा सरकार के कामों की तारीफ करनी चाहिए: विपुल गोयल
Haryana News: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को हरियाणा सरकार के कामों की तारीफ करनी चाहिए: विपुल गोयल

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को सरकार के अच्छे कामों की तारीख करनी चाहिए। भूपेंद्र हुड्डा एक वरिष्ठ नेता है। उन्हें जनता और विपक्ष की उम्मीदों को सरकार तक पहुंचाने का काम करना चाहिए। यह कहना है हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने भूपेंद्र हुड्डा को सकारात्मक राजनीति करने की भी सलाह दी है।

गोयल ने हुड्डा को आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति न करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने अपना बहुमत कांग्रेस को नहीं बल्कि भाजपा को दिया है। हुड्डा को यह बात समझनी चाहिए और जनता के हित में राजनीति करनी चाहिए। गौरतलब है कि हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं। कांग्रेस नेताओं ने सरकार के इस कार्यकाल को विफल बताया है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी बयान देते हुए कहा है कि सरकार 100 दिन में किसी का भला नहीं कर पाई।

संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा किया

गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है। मुख्यमंत्री खुद सरकार के 100 दिन के कार्यकाल की जानकारी देंगे। हरियाणा में 26 हजार युवाओं को नौकरी देने के साथ ही संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : टेनिस प्लेयर है नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर