Aaj Samaj (आज समाज),Former Chief Minister Manohar Lal At Chulkana Dham ,पानीपत : हरियाणा गीता की भूमि है और चुलकाना गीता की धरती का एक अंग है, क्योंकि यहां बर्बरीक महाराज ने अपने शीश का दान करके पूरी दुनिया को त्याग का संदेश दिया था। उक्त बात पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चुलकाना गांव में श्री श्याम बाबा सेवा समिति परिसर में श्री श्याम फाल्गुनी उत्सव समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले श्री श्याम फाल्गुनी उत्सव कमेटी की ओर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। मनोहर लाल ने कहा कि जिन संत महात्माओं और महापुरुषों ने समाज और राष्ट्र के लिए जिस भी तरह से त्याग किया है आज उनका नाम इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा हुआ है और पूरे देश ही नहीं पूरी दुनिया उनको नतमस्तक करती है।
चुलकाना की भूमि पर आकर मैंने अपने आपको गौरान्वित महसूस किया : मनोहर लाल
चुलकाना गांव की भूमि त्याग की प्रतिमूर्ति की भूमि में से एक है। उन्होंने कहा कि चुलकाना की भूमि पर आकर मैंने अपने आपको गौरान्वित महसूस किया है, क्योंकि यहां पर हर उस व्यक्ति को सहारा मिलता है जिसका कोई सहारा नहीं। मनोहर लाल ने कहा कि इस पावन और पवित्र भूमि को मैं पहले भी नमन करता था, अब भी करता हूं और जीवन भर इसको नमन करता रहूंगा। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संत महात्माओं को नमन किया, उन्हें पटका पहनकर उनको सम्मानित किया और उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन सांसद संजय भाटिया ने खुद किया, उनके बाद उत्सव समिति के प्रवक्ता वेद पाराशर ने भी संचालन किया। इस मौके पर विधायक प्रमोद विज, समाज सेवी रमेश माटा, कुंवर रविंद्र सैनी, कृष्ण रेवाड़ी के साथ साथ संत समाज मुख्य रूप से उपस्थित रहा।