Former Chief Minister Bhupinder Singh Hooda 6 अगस्त को करनाल में लोगों से होंगे रूबरू :-सुमिता सिंह।

0
335
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  • पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जन सम्मेलन के लिए सुमिता सिंह ने करनाल की अनाज मंडी में मंगलवार को लोगों को दिया न्यौता कहां पूर्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान 6 अगस्त को एसबीएस स्कूल में शाम 4:00 बजे लोगों से होगे रूबरू।

Aaj Samaj (आज समाज), Former Chief Minister Bhupinder Singh Hooda, करनाल,25 जुलाई, इशिका ठाकुर:

करनाल की पूर्व विधायिका सुमिता सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार के 9 सालों की जनता की समस्याओं को बढ़ाने का काम किया है हर मोर्चे पर यह सरकार विफल हुई है जनता की आवाज को उठाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सभी जिलों में जन मिलन कार्यक्रम कर रहे हैं वह लोगों की समस्याओं को और शिकायतों को विधानसभा में उठाकर उनका हल करवाने के लिए संकल्पबद्ध है।

पूर्व विधायिका सुमिता सिंह ने कार्यक्रम में आगामी 6 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जन सम्मेलन का कार्यकर्ताओं और लोगों को न्यौता देते हुए कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा का युवा झेल रहा है सरकारी पक्की नौकरी को कौशल निगम के जरिए कच्चे में बदला जा रहा है तमाम भर्तियां लंबित पड़ी हुई है जिन्हें पूरा नहीं किया जा रहा केंद्रीय स्तर पर करीब 11 लाख और हरियाणा में 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हुए है।

हरियाणा की नौकरियां हरियाणवी युवाओं को ना मिलकर दूसरे राज्यों के लोगों को दी जा रही है भर्तियां होने से पहले ही रद्द हो जा रही हैं और जो इक्का-दुक्का भर्ती हो भी रही हैं तो व दूसरे राज्यों के लोगों को मिल रही है ऐसे में निराशा में हरियाणा के काबिल युवा अपना भविष्य तलाशने के लिए विदेशों की ओर देखने को मजबूर हो रहे हैं। इस मौके पर सब्जी मंडी वालों ने मार्केट फीस दो प्रतिशत माफ करने की मांग रखी सब्जी मंडी वालों ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह मार्केट फीस खत्म कर दी थी लेकिन भाजपा सरकार ने यह मार्केट फीस दोबारा शुरू कर दी है सब्जी मंडी वालों ने मार्केट फीस खत्म करने की मांग रखी।

इस पर सुमिता सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर आपकी मांग का समाधान निकाला जाएगा। इस अवसर पर डिंपी, सनी सहगल, अंशुल सचदेवा, मुकेश गिरधर, तारी जी, सोमा, कृष्ण सचदेवा ,रिंकू, मिंकु,तरण ,सेमी, राहुल डोडेजा, श्यामलाल कुकरेजा, जितेंद्र मलिक आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Eye Flu Cases : बरसात के बाद बढ़े आई फ्लू के मरीज, रोजाना 200 से ज्यादा आ रहे मरीज

यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra :  अमरनाथ यात्रियों का जत्था हुआ रवाना

यह भी पढ़ें : Tiranga Yatra : लिपि के कर्मचारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा ,शहीदों को दी सलामी

Connect With Us: Twitter Facebook