Former CM Hooda Visited Chulakana Dham : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने श्री श्याम बाबा चुलकाना धाम के दर्शन किए

0
160
Former CM Hooda Visited Chulakana Dham
Aaj Samaj (आज समाज),Former CM Hooda Visited Chulakana Dham,पानीपत: 19 से 21 मार्च तक गांव चुलकाना धाम फाल्गुन मेले में बुधवार शाम के समय प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने श्री श्याम बाबा के दर्शन किए और प्रदेश की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर हरियाणा कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग के समालखा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दलवीर को खोखर ने बताया कि आज शाम के समय गांव चुलकाना धाम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे। जहां पर उन्होंने श्री श्याम बाबा के दर्शन किए और प्रदेश की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। करीब पोने घंटे बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद लोगों में भगवान के प्रति आस्था बढ़ती जा रही। इसी के चलते गांव चुलकाना धाम में विभिन्न राज्यों से आने वाले श्री श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो रही है जिसको लेकर श्रद्धालुओं में जोश व उत्साह है। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा , विधायक बलबीर वाल्मीकि, नीरज रिसालू, खुशीराम जागलान, दलवीर खोखर, महेंद्र कादियान, बुल्ले शाह आदि मौजूद रहे।