Former Chief Minister Ajit Jogi dies, funeral will be held tomorrow: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

0
481

न ई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का आज लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया। अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने ट्विटर पर अपने पिता के निधन की सूचना दी। उन्होंने लिखा, ’20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया। केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं, अपना पिता खोया है। अजीत जोगी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़कर, ईश्वर के पास चले गए। गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा, हमसे बहुत दूर चला गया।’अमित जोगी ने कहा वेदना की इस घड़ी में मैं निशब्द हूं। परम पिता परमेश्वरम उनकी आत्मा को शांति और हम सबको शक्ति दे। बता दें कि उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्मभूमि गौरेला में कल होगा। बता दें कि अजीत जोगी नौ मई से कोमा में थे। उन्होंनेआज अस्पताल में ही अंतिम सांस ली।