- निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा बयान, कहा, चुनावी माहौल में कौन कहां जाता है इससे कोई अंतर नहीं पड़ता, बहुत से विधायक हमारे भी संपर्क में, मनोहर लाल ने करनाल के गांव झंजाडी गांव से की अपने रोड शो की शुरुआत, ग्रामीणों को बताई अपनी सरकार की उपलब्धियां, नौकरियों के दावे पर ग्रामीणों ने भरी हामी, कहा, बिना पर्ची खर्ची के लगे हमारे गांव के अनेक युवा
Aaj Samaj (आज समाज),Former Chief Minister,करनाल,इशिका ठाकुर : पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल ने तीन निर्दलीयों के कांग्रेस को समर्थन पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि चुनावी माहौल में कौन कहां जाता है इससे कोई अंतर पढ़ने वाला नहीं है। बहुत से विधायक हमारे भी संपर्क में हैं इसलिए किसी को चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने फिर दोहराते हुए कहा कि बहुत से विधायक हमारे संपर्क में है। कब कौन क्या करेगा चुनाव अभी लंबा चलेगा।
कांग्रेस प्रत्याशी को भगोड़ा मेने नहीं कहा बल्कि कोर्ट ने कहा: पूर्व मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को नीलोखेड़ी हलके के गांव जंझाडी से अपने रोड शो की शुरुआत की। यहां मीडिया से बातचीत में मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को भगोड़ा मेने नहीं कहा बल्कि कोर्ट ने कहा है। उन्होंने पूछा कि आखिर पीओ क्या होता है। उन्होंने कहा कि हमने हर विधानसभा में ऐसे रोड शो रखे हैं। इससे पहले हमने असंध, इसराना और समालखा में रोड पूरे कर लिए हैं। हमें उम्मीद है कि करनाल लोकसभा की सीट जनता बड़े मार्जन के साथ जिताएगी।
गांव शामगढ़ में जनता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उनकी सरकार में बिना पर्ची खर्ची के नौकरिया लगी हैं और हमने बिना भेदभाव के सब जगह समान विकास कराया है। मनोहर लाल ने योग्यता के आधार पर नौकरी लगे गांव के युवाओं को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।
बिना पर्ची खर्ची के नौकरी लगने के मनोहर लाल के दावे का वहां खड़े ग्रामीणों ने भी समर्थन किया और कहा कि उनके गांव में ऐसे अनेक बेरोजगार युवा है जिनकी बिना पर्ची खर्ची के नौकरी लगी है और आज वह सम्मानपूर्वक अपना जीवन जी रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इससे पूर्व की सरकारों में पैसे का चलन आम था लेकिन अब प्रदर्शित आई है।
बता दें कि पूरे हरियाणा में चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हैं, बयानबाजी चल रही है। सीएम मनोहर लाल ने ऐसा बयान दिया है जिससे हरियाणा की सियासत में काफी गर्मी बढ़ जाएगी।पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया गया कि तीन निर्दलीय विधायक कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं और कल जो 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापिस लिया है इस पर मनोहर लाल ने कहा कि चुनावी माहौल है, कौन किधर जाता है, किधर नहीं जाता उससे असर नहीं पड़ता, कई विधायक हमारे संपर्क में हैं। इसलिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। कब , कौन क्या करेगा , चुनाव अभी लंबा चलेगा। वहीं दिव्यांशु के भगौड़ा कहने पर सियासत तेज हो गई है, जिस पर कुलदीप शर्मा ने मनोहर लाल पर निशाना साधा था इस पर मनोहर लाल ने जवाब दिया है कि उन्हें कोर्ट ने पीओ कहा है और पीओ क्या होता है। बात साफ है। चुनावी माहोल है और ये बयानबाजी आगे भी जारी रहेगी।