Former Chief Justice Ranjan Gogoi becomes Rajya Sabha member amid opposition uproar: विपक्ष के हंगामे के बीच पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई बने राज्य सभा सदस्य

0
315

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई आज राज्य सभा के सांसद बन गए। उन्होंने संसद में राज्यसभा सांसद केरूप में शपथ ली। विपक्षी सदस्यो ने रंजन गोगई के शपथ ग्रहण के समय शेम-शेम का नारा लगाया। हालांकि इसके बाद विपक्षी दलों के सांसदों ने रंजन गोगई के सपथ के समय विरोध किया और सदन से वॉक आउट किया। पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पत्नी के साथ राज्यसभा सासंद सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए संसद भवन पहुंचे थे। उन्होंने शपथ लेने से पहलेराज्यसभा सदस्य के तौर पर नोमिनेशन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मधु पूर्णिमा किश्वर ने याचिका लगाकर चुनौती दी थी। मधु किश्वर ने बिना किसी कानूनी प्रतिनिधि के इस बिना पर यह याचिका दायर कि है कि संविधान का मूल आधार ह्यज्यूडिशयरी की स्वतंत्रताह्ण है और इसे लोकतंत्र का स्तंभ माना गया है। बता दें कि राज्यसभा में आज जैसे ही रंजन गोगईशपथ ग्रहण के लिए माइक के पास पहुंचे विपक्ष के नेताओं ने श् ोम-शेम केनारे लगाए। बाद में वह विरोध के रूप में सदन से वॉकआउट भी कर गए। विपक्ष के शोर शराबे पर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि ऐसा व्यवहार सदस्यों की मयार्दा के अनुरूप नहीं है। इसके बाद गोगोई ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली। हालांकि, विपक्षी सदस्यों ने सदन का वॉक आउट भी किया। गौरतलब है कि पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई को हाल ही में राष्ट्रपति ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में मनोनित किया था ।