कहा-मैं रोहतक का बेटा-भांजा; भाजपा का कमल खिलाउंगा
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्डा ने विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की टेंशन बढ़ा दी है। दीपक हुड्डा ने रोहतक के महम से टिकट मांगी है। दीपक हुड्डा महम विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर जाने के अलावा खेल मुकाबलों और अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हो रहे हैं। हुड्डा और स्वीटी 6 महीने पहले भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा से टिकट की दावेदारी को लेकर सुर्खियों में आए दीपक हुड्डा ने महम से जीत का भी दावा ठोक दिया। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा उन्हें आशीर्वाद दे तो वह महम से कमल का फूल खिलाकर पार्टी को देंगे।