Former Cabinet Minister Prof. Ram Bilas Sharma ने आईएमटी खुडाना के कार्य को लेकर चंडीगढ़ में उच्च अधिकारियों के साथ की मीटिंग

0
338
पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा हरियाणा निवास चंडीगढ़ में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए।
पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा हरियाणा निवास चंडीगढ़ में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए।
  • 24 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनके मंत्री काल में उनके विधानसभा क्षेत्र के गांव खुडाना में आईएमटी का किया था शिलान्यास
  • 1200 सौ एकड़ जमीन पर विकसित होगी आईएमटी खुडाना

Aaj Samaj (आज समाज), Former Cabinet Minister Prof. Ram Bilas Sharma, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने मंगलवार को हरियाणा निवास चंडीगढ़ में आईएमटी खुडाना के विषय पर हरियाणा सरकार के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में राजेश खुल्लर आईएएस (मुख्य प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री हरियाणा), आनंद मोहन शरण आईएएस (एसीएस, एच.एस.आई.डी.सी), अनिल मलिक आईएएस (एसीएस, पंचायत राज) और यश गर्ग आईएएस (एम.डी,एच.एस.आई.डी.सी) शामिल हुए।

अधिकारियों ने पूर्व मंत्री से आईएमटी की योजना को चालू करने के लिए सभी बतो पर गहनता से विचार विमर्श किया और इसे जल्द ही शुरू करने का आश्वाशन दिया। पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि उनके मंत्री काल में उनके विधानसभा क्षेत्र खुडाना में आईएमटी का शिलान्यास 24 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने किया था। आईएमटी खुडाना को 12 सौ एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा।

जिसके लिए 1031 एकड़ जमीन खुडाना गांव की पंचायत उपलब्ध कराएगी व बची हुई 174 एकड़ जमीन किसानों द्वारा ली जाएगी। आईएमटी खुडाना के लिए वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी चंडीगढ़ उनके आवास पर मुलाकात कर चुके है और इस कार्य में तेजी लाने का अनुरोध किया था जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया था कि महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में पिछड़ने नहीं दिया जाएगा।

आईएमटी खुडाना के साथ-साथ अन्य सभी विकास कार्यो पर सरकार की लगातार नजर बनी हुई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने महेंद्रगढ़ के जनसवंद कार्यक्रम में भी आईएमटी खुडाना के कार्य को पूरा करने की बात कही थी। जिसके लिए वे क्षेत्र की तरफ से व उनकी तरफ से मुख्यमंत्री का बार-बार धन्यवाद करते हैं। श्री शर्मा ने कहा कि आईएमटी खुडाना का कार्य पूरा हो जाने से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़े  : Asha workers’ strike: सरकारी स्वास्थ्य ढांचा नाकाफी व नकारा – सुरेंद्र कौर

यह भी पढ़े  : Agriculture Development Officer Dr. -Kuldeep Singh : धान की पराली न जलाने को लेकर विभिन्न गांवों में जागरूकता शिविर लगाए गए

Connect With Us: Twitter Facebook