Former Bihar MP Pappu Yadav arrested: बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी, लॉकडाउन केउल्लंघन का आरोप

0
457
Former Bihar MP Pappu Yadav
Former Bihar MP Pappu Yadav

देश में कोरोना महामारी नेअपने पैर पसार दिए हैं। लाखों लोग इसकी चपेट में हैं। आक्सीजन की कमी और दवाओं बेड के लिए लोग त्राही-त्राही कर रहे हैं। इस बीच बिहार सेखबर है कि पूर्व सांसद और जाप प्रमुख पप्पू यादव को मंगलवार सुबह पटना में मंदिरी स्थित उनके आवास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी की सूचना जैसे ही उनकेसमर्थकों तक पहुंची उनकेआवास पर भीड़जुटने लगी। बता दें कि पप्पू यादव सुबह के समय पीएमसीएच के कोविड वार्ड में गए थे। उन्हें पुलिस ने गांधी मैदान थाने पर रखा है। पुलिस ने उनपर बिना अनुमति इधर उधर धूमने, सरकारी कार्यमें बाधा डालने और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।