टीम के प्रदर्शन को लेकर कह गए यह बात
Border-Gavaskar Trophy 2024 (आज समाज), खेल डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू हो रही है। भारतीय टीम इस ट्रॉफी के तहत ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैच उसी की धरती पर खेलेगी। सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। हमेशा की तरह इस बार भी सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने माइंड गेम शुरू कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज को लेकर बड़े-बड़े बयान देने शुरू हो गए हैं। इसी सब के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम को लेकर अजीब बयान दे दिया है।
ये भी पढ़ें : India Cricket Team Ranking : टीम इंडिया को आत्म विश्लेषण के लिए मजबूर कर गया न्यूजीलैंड का प्रदर्शन
ये भी पढ़ें : Rishabh Pant New Record : तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत ने बनाया खास रिकॉर्ड
ज्ञात रहे कि भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तहत खेली गई पिछली दो सीरीज में आॅस्ट्रेलिया टीम को मात दी है। इनमें से एक सीरीज में जहां भारतीय टीम ने आॅस्टेलिया को उसी की धरती पर मात दी वहीं दूसरी सीरीज भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर जीतने में सफल रही।
ये भी पढ़ें : Ajaz Patel New Record : एजाज पटेल ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें : IND vs SA T-20 Series : इन दो धुरंधर खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
रिकी पोटिंग ने ये कहा
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू कार्यक्रम पर कहा, मुझे लगता है कि भारत इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कोई एक मैच जीत सकता है। लेकिन मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया अभी भी ज्यादा मजबूत दिख रहा है और उसके पास कुछ ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। हम सभी को पता है कि ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना चुनौतीपूर्ण है, इसलिए मैं इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए 3-1 की भविष्यवाणी कर रहा हूं।
ये भी पढ़ें : New Zealand made new Record : टीम इंडिया को क्लीन स्वीप करके न्यूजीलैंड ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
पोंटिंग ने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में भारत के गेंदबाजी आक्रमण में कुछ कमी है। शमी पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से मैदान पर वापसी नहीं कर सके हैं। शमी चोट के कारण करीब एक साल से खेल से दूर हैं। उम्मीद थी कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी करेंगे, लेकिन भारतीय टीम में उन्हें जगह नहीं मिली।
ये भी पढ़ें : Smriti Mandhana : तीसरे एक दिवसीय मैच में स्मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें : IPL Mega Auction 2025 : भारतीय टीम के इन धुरंधरों पर होगी धनवर्षा