Aaj Samaj (आज समाज),Former Assembly Speaker Kuldeep Sharma, पानीपत : पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कांग्रेस भवन एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। कुलदीप शर्मा ने 10 तारीख को करनाल में हो रहे कांग्रेस के जन सम्मेलन समारोह को लेकर तमाम कांग्रेसी नेताओं और लोगों को निमंत्रण दिया। वहीं इस दौरान कुलदीप शर्मा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशान साधा। कुलदीप शर्मा ने आने वाले लोकसभा और विधानसभाओं चुनाव में बीजेपी को जीरो नंबर दिया। उन्होंने कहा बीजेपी सरकार ने अपने दोनों ही कार्यकाल में कोई काम नहीं किया। इसलिए लोकसभा चुनाव में 10 के 10 सीटों में उन्हें जीरो नंबर देता हूं। ऐसा ही हाल विधानसभा में बीजेपी का रहने वाला है। कुलदीप शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को घमंडी लाल बताते हुए कहा कि मनोहर लाल अबकी बार करनाल से अपना चुनाव निश्चित रूप से हारेंगे।
- कुलदीप शर्मा ने सीएम मनोहर लाल को बताया घमंडीलाल खट्टर
- कुलदीप शर्मा ने देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया है अशिक्षित
- बेटे चाणक्य के करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पर बोले कुलदीप शर्मा
बीजेपी का इलेक्शन डिपार्टमेंट यानी बीजेपी का तोता
वहीं कुलदीप शर्मा ने लगातार कांग्रेसी नेताओं पर हो रही ईडी की छापेमारी पर बयान देते हुए कहा कि ईडी तो बीजेपी का इलेक्शन डिपार्टमेंट यानी बीजेपी का तोता है। खेल मंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच द्वारा लगाए गए। आरोपी पर कार्रवाई को लेकर कुलदीप शर्मा ने कहा कि जिस केंद्रीय मंत्री ने आठ किसानों को कुचल दिया था उसके खिलाफ भाजपा ने क्या कार्रवाई की ? जिस बृजभूषण पर महिला पहलवानों ने शोषण के आरोप लगाए उसके खिलाफ भाजपा ने क्या कार्रवाई की? कुलदीप शर्मा ने कहा कि संदीप शर्मा के खिलाफ चार्ज शीट दायर हो चुकी है। चार्ज शीट का मतलब है कि जो आरोप लगाए गए, वह सही साबित हुए। उन्होंने कहा कि एक मंत्री जूनियर कोच को क्यों मैसेज कर रहा था, क्यों चैट कर रहा था। इतना ही नहीं बीजेपी के हरियाणा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के बेटे ने भी महिला के साथ दुर्व्यवहार किया था। क्या सुभाष बराला को पद से हटा दिया गया था?
ग्रामीण हलके में नहीं हुए विकास कार्य
कुलदीप शर्मा ने बीजेपी के शहरी और ग्रामीण विधायक पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों ही विधायकों ने कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वह बीते दिनों पानीपत ग्रामीण विधानसभा के हलके की कॉलोनी हरी नगर में गए हुए थे, जहां उनकी गाड़ी पलटते पलटते बची। यह विकास कार्य बीजेपी द्वारा करवाए गए हैं।
सांसद भाटिया पर साधा निशाना
सांसद संजय भाटिया पर निशाना साधते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि एक पार्षद का चुनाव हारने वाले मोदी लहर में देश में सबसे ज्यादा वोटो से जीतने वाले दूसरे नंबर के सांसद ने कोई विकास कार्य नहीं किया। उन्होंने सिर्फ अपना विकास किया। उन्होंने कहा कि सांसद संजय भाटिया को पानीपत और करनाल के मुद्दों की आवाज को संसद में उठने कभी सुना है। कुलदीप शर्मा ने कहा कि संजय भाटिया कभी किसी का फोन नहीं उठाते हैं। कोई डेलिगेशन मिलने जाता है तो उसे धमकाने का काम करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने संजय भाटिया को निशाने पर लेटे हुए कहा कि उनकी पत्नी और बेटे को लोगों ने नहीं चुना था, इसलिए लोग मेंबर पार्लियामेंट से मिलने जाते हैं लेकिन उन्हें मिलना घर के सदस्यों से पड़ता है।
कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता काम कर रहा है
वहीं करनाल लोकसभा सीट से कुलदीप शर्मा के बेटे चाणक्य द्वारा चुनाव लड़ने की अटकलों पर जवाब देते हुए शर्मा ने कहा कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता काम कर रहा है। मेरा बेटा भी काम करता है। वह पार्टी ने तय करना है उनके बेटे चाणक्य को कहां से चुनाव लड़ना है। इस मौके पर कांग्रेस नेता राजेश कौशिक, पूर्व मंत्री विजेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू, वरिंदर उर्फ बुल्ले शाह, खुशीराम जागलान सहित तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।