चंडीगढ़(आज समाज )। पंजाब सरकार ने दो कैबिनेट सब-कमेटियों का गठन किया है, जिसमें कैबिनेट मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा और कुलदीप सिंह धालीवाल शामिल हैं। इन सब-कमेटियों को राज्य सरकार के कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों की समीक्षा करने का काम सौंपा गया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज बताया कि कैबिनेट सब-कमेटियां महंगाई •ात्ते (डी ए) और 1-07-2021 से 31-03-2024 तक के बकाया, संशोधित वेतन/पेंशन, 01-01-2016 से 30-06-2021 तक की लीव इन कैशमेंट (अनवरत कमाई छुट्टी) और 01-01-2006 से 30-11-2011 के बीच सेवा-मुक्त हुए कर्मचारियों की 25 साल की सेवाओं को योग्य मानते हुए पूरी पेंशन देने संबंधी वि•िान्न महत्वपूर्ण मुद्दों की समीक्षा करेंगी। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।