पॉलिटिकल साइंस एसोसिएशन का गठन

0
180
Formation of Political Science Association
Formation of Political Science Association
Aaj Samaj (आज समाज),Formation of Political Science Association, पानीपत : आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत में पॉलिटिकल साइंस एसोसिएशन का गठन हुआ। लगभग 80 छात्रों ने पदाधिकारियों के पदों के लिए आवेदन किया था। इसके चयन हेतु साक्षात्कार का आयोजन कराया गया। इस साक्षात्कार के लिए मुख्य साक्षात्कारकर्ता के रूप में राजनीति विभाग की प्रमुख डॉ किरण मदान मौजूद रही। इंटरव्यू में छात्रों ने ज्ञानवर्धक उत्तर दिए और उसके आधार पर 6 छात्रों का चयन किया गया। किरण (एमए–प्रथम)अध्यक्ष, कुशल (बीए तृतीय) उपाध्यक्ष, भावना (बीए तृतीय) सचिव, नेहा (बीए प्रथम) संयुक्त सचिव व पल्लवी (एमए प्रथम)और अंशु (बीए द्वितीय) को कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार ऐसे किसी छात्रों के एसोसिएशन का गठन हुआ है। विभाग की अध्यक्ष डॉ किरण मदान ने बताया कि इस एसोसिएशन का गठन करने का एक प्रमुख कारण विद्यार्थियों में नेतृत्व की भावना को जागृत करना है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने नई चयनित टीम को बधाई दी और उन्हें विभाग और स्वयं के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।