Formation Of Pathankot Wholesale Chemist Association
राज चौधरी, पठानकोट:
पठानकोट होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रधान राजेश महाजन ने कार्यक्रम के दौरान अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें विनय विग को पठानकोट होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन का चेयरमैन, हरीश महाजन को चीफ पैटर्न, मुनीष पुरी सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, विकास विग को जनरल सेक्रेटरी, नरेंद्र महाजन फाइनेंस सेक्रेटरी, अतुल महाजन पीआरओ, डा. राज ठुकराल चीफ एडवाइजर, विनय डिंगरा को प्रैस सेक्रेटरी व विशाल शर्मा को आॅगेर्नाइजिंग सेक्रेटरी नियुक्त किया।(Formation Of Pathankot Wholesale Chemist Association)
10 से अधिक सदस्यों की गवर्निंग बॉडी
राजेश महाजन ने बताया कि अश्वनी महाजन को चीफ कोआॅर्डिनेटर, हनीश महाजन को कोआॅर्डिनेटर और लगभग 10 से अधिक सदस्यों को गवर्निंग बॉडी और इतने ही सदस्यों को एग्जीक्यूटिव कमेटी का मेंबर बनाया गया हैं।(Formation Of Pathankot Wholesale Chemist Association) मीटिंग के दौरान राजेश महाजन व सचिव विकास विग ने कहा कि शीघ्र ही एक केमिस्ट भवन बनाने के बारे में योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा की हाल ही में एसोसिएशन के प्रयासों से एक केमिस्ट जिसकी कोरोनावायरस से मृत्यु हो गई थी, उसकी पत्नी को एक दवा कंपनी ने 3 लाख सहायता राशि दी है।
ये लोग रहे मौके पर मौजूद
इस मौके पर संजय गुप्ता, सूरज बडयाल, अशोक मल्ली, दीपक कश्यप, मोक्ष कुमार, अक्षित पुरी, सुनील महाजन, अशोक मल्ली, संजीव महाजन, रितुला महाजन, पंकज, राजेश नानक, राजेश शर्मा, दीपक, विपन ठाकुर, पंकज मेहता, राकेश महाजन, संयम महाजन, राकेश, बृज शर्मा, राजेश कुमार, राहुल, भानू, प्रिंस मैनी, हेमंत भंडारी, शिव कुमार, अश्विनी महाजन, हनीश महाजन, राजेश गुप्ता, विवेक गुप्ता, कुलजीत सलारिया, संजय, सुनील स्याल, राजन मल्होत्रा, विनोद महाजन, विनीश विज, उमेश गुलाटी, राकेश रैना, रंजन विग, रमन गुप्ता और यश रखवाल मौजूद रहे।(Formation Of Pathankot Wholesale Chemist Association)
Also Read : Night Curfew Implemented In District जिला में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू
Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार
Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Connect With Us:- Twitter Facebook