Formation Of Membership Committee
प्रवीण वालिया, करनाल:
आज करनाल की सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मीटिंग सेक्टर -6 में संयोजक सेक्टर 6 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सतीश गोयल की देखरेख में हुई। मीटिंग की अध्यक्षता जोगिंद्र मदान रेजिडेंट अल्फा इंटरनेशनल सिटी की ओर से की गई।
Read Also : किडनैप होने वाला ही किडनैपर, कहानी गढ़ दिया था धोखा Kidnapped Accused Himself
सरकार से मिल रहे बजट पर चर्चा
इस मीटिंग में सेक्टर 5, 6, 7, 8, 9, 32, 12, 13, 16 अल्फा सिटी, सीएचडी सिटी, अंसल टाउन, हाउसिंग बोर्ड वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 6, मार्केट एसोसिएशन सेक्टर 6 व रमेश नगर के पदाधिकारी शामिल हुए। इस मीटिंग का उद्देश्य रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन को गवर्नमेंट का जो भी पैसा जो भी फंड साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट, पार्कों की व्यवस्था देखरेख के लिए आता है, उसके अंदर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाने के संबंधी खुलकर चर्चा हुई और भी बहुत सी अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई।
सभी पदाधिकारियों ने रखे विचार
सभी पदाधिकारिओ ने अपने-अपने विचार रखें और अपने वार्ड और सेक्टर की समस्याएं रखी। इस मोके पर एक पांच मेंबरी कमेटी सभी करनाल की एसोसिएशनो ने मिलकर बनाई, जो आगे सभी समस्याओं का एक संयुक्त पत्र तैयार करेगी उसमें पत्र में जितनी भी समस्याएं होंगी, वे सरकार के प्रतिनिधियों को मिलकर देंगे व समय-समय पर उसकी पैरवी करेंगे। इस मौके पर सतीश कुमार गोयल,सीनियर एडवोकेट राजेश शर्मा, ओमवीर राणा, संजय कालरा, राजपाल, अशोक ढींगरा , जोगिंदर मदान, ललित सेठ, आर के सैनी, मौजूद रहे।
Formation Of Membership Committee
Also Read : शराबी का 112 पर कॉल, बोला- चेक कर रहा था गाड़ी आएगी या नहीं : Drunk Drunken Calls On 112