नवीन मित्तल, शहजादपुर :
हरियाणा एजुकेशन मिनिस्टीयली स्टाफ एसोसिएशन खंड शहजादपुर की एक बैठक जिला प्रधान ओमप्रकाश की अध्यक्षता में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय शहजादपुर प्रांगण में संम्पन हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से खंड शहजादपुर कमेटी का गठन किया गया। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं व अन्य कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान खंड शहजादपुर की कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें ब्लाक अध्यक्ष सतवीर सिंह व उपाध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव सन्त कुमार व सहसचिव रविन्द्र कुमार को नियुक्त किया गया। कोषाध्यक्ष सवर्ण सिंह, संगठन सचिव कुलदीप कुमार व सलाहकार सुमन लता को बनाया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे ईमानदारी व निष्ठा से निभाएंगे। इस दौरान जिला सचिव हेमसा सुभाष चन्द्र, धर्मपाल, संजीव कुमार, जरनैल सिंह, प्रवीण कुमार, नैब कुमार, विजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।