Mahendragarh News: भाजपा की सरकार बनना निश्चित: आरती सिंह राव

0
202
भाजपा की सरकार बनना निश्चित: आरती सिंह राव
Mahendragarh News: भाजपा की सरकार बनना निश्चित: आरती सिंह राव

कहा-राजनीतिक में रहकर लोगों की सेवा करने के संस्कार मुझे मेरे पूर्वजों से मिले
Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: कांग्रेस पार्टी का आचरण सदा ही दलित विरोधी रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के दलित नेताओं को भी अपमानित करने का काम किया है। उक्त बातें जनपद के अटेली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आरती सिंह राव ने आज हलके के उच्चत, छितरोली, सिहोर, गाहड़ा, कोटिया, करीरा, करीरा की ढाणी, कपूरी आदि गांवों में आगामी 5 अक्टूबर को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक में रहकर लोगों की सेवा करने के संस्कार मुझे मेरे पूर्वजों से मिले। पहले मेरे दादा राव वीरेंद्र सिंह जी और अब मेरे पिता राव इंद्रजीत सिंह ने हमेशा लोगों की भलाई व उत्थान के लिए कार्य किया है। मेरे पूर्वजों का राजनीतिक जीवन बेदाग रहा, पूर्वजों के पदचिन्हों पर चलते हुए वह भी राजनीतिक पर रहकर लोगों की सेवा एवं कल्याण के लिए हमेशा कार्य करेगी।

भाजपा सरकार ने हमेशा विकास की राजनीति की

उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अटेली में ही रहकर लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जातिवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति की है। जबकि भाजपा सरकार ने हमेशा विकास की राजनीति की है और हरियाणा में आप सब के सहयोग से भाजपा की सरकार बनना निश्चित है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बेहतर कार्य कर रही है, हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर केंद्र की तरफ से अधिक से अधिक बजट जारी किया जाएगा जिसकी बदौलत ग्रामीण आंचल से लेकर शहरों तक विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। गांवों में पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशी आरती राव का फूल माला व पगड़ी पहनकर ग्रामीणों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें :  Supreme Court: मेडिकल और डेंटल कोर्स में एनआरआई कोटा पूरी तरह धोखाधड़ी, धंधा बंद करे पंजाब सरकार