Himachal News : शुद्ध वायु का स्त्रोत हैं वन : संजय अवस्थी

0
69
शुद्ध वायु का स्त्रोत हैं वन : संजय अवस्थी
शुद्ध वायु का स्त्रोत हैं वन : संजय अवस्थी
ग्राम पंचायत भयूंखरी में 75वां वन मण्डल स्तरीय वन महोत्सव आयोजित
Himachal News (आज समाज)सोलन। मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि वन ही लम्बी आयु और शुद्ध वायु का स्त्रोत हैं। संजय अवस्थी बुधवार को अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भयूंखरी में आयोजित 75वें वन मण्डल स्तरीय वन महोत्सव के आयोजन पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। इस वन महोत्सव का आयोजन वन मण्डल नालागढ़ के वन परिक्षेत्र कोहू में वन विभाग द्वारा किया गया।
संजय अवस्थी ने कहा कि केवल पौधे लगाना ही नहीं अपितु उनका संरक्षण भी हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि आज सिंचित पौधा भविष्य में वृक्ष का रूप लेकर पर्यावरण को स्वच्छ व हरा-भरा बनाएगा। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी के लिए रोपित किए गए पौधे सबसे बड़ा उपहार हैं। हिमाचल प्रदेश को उत्तर भारत में स्वच्छ वायु का स्त्रोत माना जाता है और प्रदेश में आयोजित किए जा रहे वन महोत्सवों में रोपित किए गए पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित कर हम भावी पीढ़ियों को बेहतर पर्यावरण प्रदान कर सकते हैं।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संवेदनशील नेतृत्व में प्रदेश में वनों की रक्षा के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में वन विभाग द्वारा कुल 834 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वनों की सुरक्षा और उनके संरक्षण का उद्देश्य जन सहभागिता के द्वारा ही सफल हो सकता है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से आग्रह किया कि एक पौधा ज़रूर लगाएं और उसके वृक्ष बनने तक उसकी देखभाल करें।