प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
वन एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने 72.20 लाख रुपये की लागत से जिला वन अधिकारी कार्यालय जनता को समर्पित कर दिया। नए कार्यालय के खुलने से विभाग के अधिकारी एक जगह बैठ सकेंगे। वहीं, रूटीन के कार्यों को लेकर आए लोगों को भी परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। एक ही जगह सभी अधिकारी उपलब्ध हो सकेंगे। दूसरा, कार्यालय के परिसर में मीटिंग हाल व अन्य सुविधाएं हैं। विभाग से जुड़ी बैठकें व कार्यक्रम यहां आसानी से हो सकेंगे।
वन्य प्राणियों के संरक्षण में अहम कदम उठाया
मंत्री कंवरपाल ने कहा कि वन व वन्य प्राणियों को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है। प्रदेश में वन का रकबा बढ़ाने के लिए विशेष रूप से पौधरोपण अभियान चलाया गया। जो पौधे लगाए जा चुके हैं, उनकी नियमित रूप से देखरेख की जाती है। इसके अलावा वन्य प्राणियों के संरक्षण की दिशा में भी अहम कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग का नया कार्यालय खुलने से जनता को भी फायदा होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग से जुड़ी जनता की समस्याओं का समय रहते निपटान करें। मौके पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, जिला वन अधिकारी डा. सूरजभान व अन्य उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : जनता के कामों को लटकाने वाले अधिकारियों को पर एक्शन: मंत्री सरदार संदीप सिंह