Forest Mazdoor Union : विजय शर्मा प्रधान व राजकुमार सोलंकी दोबारा से चुने गए वन मजदूर यूनियन के जिला सचिव

0
162
शपथ लेते हुए नवगठित कार्यकारिणी
शपथ लेते हुए नवगठित कार्यकारिणी

Aaj Samaj (आज समाज), Forest Mazdoor Union,मनोज वर्मा,कैथल: वन मजदूर यूनियन संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा व सीटू का सांगठनिक द्विवार्षिक जिला सम्मेलन जवाहर पार्क में आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता निवर्तमान जिला प्रधान विजय शर्मा ने व संचालन जिला सचिव राजकुमार सोलंकी ने किया। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव मास्टर रामपाल शर्मा व जिला उपप्रधान छज्जू राम चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन में विजय शर्मा को जिला प्रधान, राजकुमार सोलंकी  सचिव ,नरेश कुमार  कैशियर, वरिष्ठ उपप्रधान सुभाष बलबेहड़ा, उपप्रधान सत्यवान व संजो रानी, सहसचिव शियादत्त, संगठन सचिव विष्णु दत्त, प्रेस सचिव बलजीत चंदाना, ऑडिटर ईश्वर रमाना, सलाहकार सतपाल प्योदा और प्रेम थाना, चांदो देवी, सतबीर सेरहदा, बशेसर भालंग व राकेश क्योडक को सर्वसम्मति से जिला कमेटी सदस्य चुना गया।

एसकेएस के जिला सचिव रामपाल शर्मा ने नवनिर्वाचित जिला कमेटी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अपने समापन संबोधन में जिला प्रधान विजय शर्मा ने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर होने वाली 4 फरवरी की रोहतक रैली में वन मजदूर बढ़ चढक़र भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें  : Mission Karmayogi Program : मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत 10 बैचों में 300 सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण : डी एस यादव

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook