गगन बावा, गुरदासपुर:

एनवायरमेंट प्रोटक्शन सोसायटी गुरदासपुर ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाहलड़ी में वन महोत्सव मनाया। इसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार शर्मा ने की इस दौरान सोसायटी के प्रधान प्रेम खोसला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ पौधे ही हमे आक्सिजन प्रदान करते हैं। इस से  सभी जीव जंतु सांस लेते हैं। पेड़ काटने से पर्यावरण दूषित होता जा रहा है जो सभी के लिए चिंता का विष्य है।इस मौके पर सोसायटी ने स्कूल को छत वाले पंखे दिए। इस मौके पर प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार शर्मा ने सोसाइटी का धन्यवाद किया। इस मौके पर अजीत सिंह, गुरमीत सिंह, बलकार सिंह, राज कुमार, निर्मल कौर, राजेश कुमार मौजूद थे।