राजकीय उच्च विद्यालय बलवंती में पौधे लगाकर मनाया वन महोत्सव

0
243
Forest Festival celebrated by planting saplings in Government High School Balwanti

मनोज वर्मा, कैथल:

आज राजकीय उच्च विद्यालय बलवंती में वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अध्यापक सतबीर गोयत ने छात्र छात्राओं को पौधा रोपण करने के लिए प्रेरित किया तथा पौधों का हमारे जीवन में महत्व पर भी प्रकाश डाला। कक्षा छठी से कक्षा दसवीं तक के बच्चों को एक-एक पौधा घर लगाने के लिए दिया गया। विद्यालय प्रांगण में पौधे लगाकर वन महोत्सव की शुरुआत की गई। इस अवसर पर संस्कृत अध्यापक ओमप्रकाश शास्त्री, हिंदी प्राध्यापक सतवीर सिंह तथा कंप्यूटर असिस्टेंट सतीश श्योरान ने भी पौधारोपण में भाग लिया।