राज चौधरी, पठानकोट :
धार कलां तहसील में मिनी गोवा के नाम से जाने जाते चंमरोड पतन पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जंगलात विभाग की धार रेंज में विशेष कदम उठाकर दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। जानकारी देते हुए रेंज अधिकारी धार कलां अश्विनी शर्मा एवं रेंज अधिकारी चमरोड पर्यटन स्थल मुकेश वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि चमरोड़ पत्न को मिनी गोवा के नाम से जाना जाता है। उस पर राज्य भर से पर्यटक झील के किनारे का लुत्फ उठाने के लिए आए दिन वहां पर आते हैं । कई बार पतन पर शराब पीकर तो कई बार सेल्फी लेने के चक्कर में कई लोग दुर्घटनाओं का शिकार होकर मौत का ग्रास बन चुके हैं हुए। पछले कई महीनों से चमरोड पतन पर मौतों का सिलसिला जारी है जिसे रोकने के लिए हरदोसरन क्षेत्र से लेकर चमरोड पतन के क्षेत्र में झील के साथ-साथ तारबंदी कर रहा है ताकि झील के पास खतरे वाली जगह पर कोई भी पर्यटक ना पहुंचे ।
जैसा कि पिछली बार कई बार यह देखा गया है कि पर्यटक झील के साथ सेल्फी लेने के लिए जाते हैं और वहीं से पैर स्लिप होने के बाद सीधा झील के पानी में समा जाते हैं। इस चक्कर में कई मौतें भी हुई हैं एवं विभाग के साथ-साथ लगते क्षेत्र में तारबंदी कर रहा है ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना न घट सके। उन्होंने बताया कि जिला वन अधिकारी पठानकोट के आदेश के तहत उक्त क्षेत्र में तारबंदी करने का फैसला किया गया है । उन्होंने बताया कि लगभग 400 से 600 मीटर के क्षेत्र में तारबंदी की जाएगी और यहां अन्य कोई खतरे वाला स्थान मिलेगा उसे भी वन विभाग तारबंदी के बीच लाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंधी कार्य शुरू हो चुका है एवं बहुत जल्द इस कार्य को संपूर्ण रूप से पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए इस सथल पर दो वन गार्ड भी तैनात कर दिए गए हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.