NUH NEWS (AAJ SAMMAJ) MANISH AHUJA : वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह ने गांव उजीना में आयोजित खुला दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में आमजन के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हुई हैं। नागरिक सीधे ऑनलाइन आवेदन कर इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी, प्रोपर्टी आईडी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड आदि बनाने का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। लगभग 150 शिकायतें आम नागरिक खुला दरबार में लेकर पहुंचे मंत्री ने उन शिकायतों पर अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय रहते लोगों की शिकायतों को दूर करें। सरकार के आदेश हैं कि जन शिकायतों को अधिक समय तक लंबित ना रखा जाए। मंत्री संजय सिंह ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को सूचना देने पर भी खुले दरबार में उपस्थिति न रहने पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए और कहा कि जो भी अधिकारी खुला दरबार में जनता की समस्याओं को हल करने के लिए उपस्थित नहीं होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
खुले दरबार में मंत्री संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की मौजूदा सरकार लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर है। किसी को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसलिए प्रदेश में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जनता खुले दरबार लगाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर एसडीएम नूंह विशाल, लोक निर्माण विभाग एवं भवन निर्माण के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह , डीएफओ प्रदीप गुलिया , डीएसओ मनोज कुमार, डिप्टी डीईओ हयात खान, बीईओ दीन मोहम्मद सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
—
: लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनते हुए। आज समाज
—
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.