Amritsar Crime News : अमृतसर में विदेशी युवाओं से ठगी, दो ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार

0
157
Amritsar Crime News : अमृतसर में विदेशी युवाओं से ठगी, दो ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार
Amritsar Crime News : अमृतसर में विदेशी युवाओं से ठगी, दो ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार

श्रीलंका के नागरिक हैं ट्रैवल एजेंटों का शिकार बने दोनों युवा

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : विदेश भेजने का झांसा लोगों को ठगने वाले फर्जी ट्रैवल एजेंटों का नेटवर्क न केवल पंजाब व देश के अन्य राज्यों तक फैला हुआ है बल्कि अब इन्होंने विदेशी नागरिकों को भी अपने झाल में फंसाकर उनसे ठगी करना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला उस समय सामने आया जब पुलिस को दो विदेशी नागरिकों के किडनैप होने की सूचना मिली। पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मामला सुलझा दिया।

यह है मामला

दरअसल बेहतर भविष्य की उम्मीद में श्रीलंका के युवक और युवती ने अमृतसर के ट्रैवल एजेंटों से संपर्क किया। ट्रैवल एजेंटों ने श्रीलंका के युवक और युवती को किसी दूसरे देश भेजने का झांसा देकर उनसे रुपये ले लिए, लेकिन बाद में विदेश भेजने के बयाए किडनैप कर लिया। जिसके बाद थाना रामबाग पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपहरण किए श्रीलंका निवासी युवक और युवती को भी पुलिस ने सुरक्षित आरोपियों के कब्जे से छुड़वा लिया है।

इस तरह झांसे में लिया

पुलिस शिकायत में श्रीलंका के बेटी कोलो के रहने वाले लीलजीथन ने बताया कि इसी महीने दो दिसंबर को वह अपने दोस्त जोहन, कारथीका, ललित प्रियंथा, कनिष्का और सुमरधन के साथ दिल्ली आया था। दिल्ली में उन्हें एक श्रीलंका का ही रहने वाला असीथा नाम का युवक मिला। असीथा ने उन्हें कहा कि वह सभी को अलबानिया भेज सकता है और आसानी से वर्क वीजा मिल जाएगा।

आरोपी ने उन्हें दो भारतीय लोगों से मिलवाया। सहमति होने पर आरोपियों ने सभी उक्त छह लोगों के पासपोर्ट वीजा लगवाने के लिए ले लिए थे। 27 दिसंबर को आरोपी ट्रैवल एजेंटों ने बताया कि छह लोगों में से दो कनिष्का और सुमरधन का वीजा लग गया है। अब उन्हें तीन हजार यूएस डालर देने होंगे और 30 दिसंबर को फ्लाइट है। सभी को अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचने के लिए बोल दिया।

अमृतसर बस स्टैंड से किया अपहरण

इसी के तहत वह लोग एक दिन पहले अमृतसर बस स्टैंड पर पहुंच गए। विदेश जाने वाले दोनों दोस्तों को आरोपियों एक कार में बैठा लिया और अपने साथ ले गए। अगले दिन सुबह आरोपियों ने उन्हें वीडियो काल कर कहा कि अब आठ हजार यूरो भेजो नहीं तो उनके दोनों दोस्तों की हत्या कर देंगे। पुलिस ने शिकायत मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई शुरू की और आरोपियों को दबोच लिया। मामले की जांच कर रहे एएसआई कपिल कुमार ने बताया कि जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : केवल इच्छा शक्ति से जिंदा हैं डल्लेवाल : चिकित्सक