Mohali Crime News : विदेशी छात्रा के हत्यारोपी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

0
78
Mohali Crime News : विदेशी छात्रा के हत्यारोपी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या
Mohali Crime News : विदेशी छात्रा के हत्यारोपी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

जाम्बिया का निवासी था 24 वर्षीय सवियर चिकोपेला

Mohali Crime News  (आज समाज), चंडीगढ़ : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से बुधवार को विदेशी छात्रा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए छात्र ने पुलिस कस्टडी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। दो दिन में दो विदेशी छात्रों की मौत से जहां यूनिवर्सिटी में सनसनी फैल गई है वहीं इस मामले का अंतरराष्टÑीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंचने की पूरी संभावना है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जाम्बिया के 24 वर्षीय छात्र सवियर चिकोपेला ने दो दिन पहले तंजानिया की छात्रा नूरु मारी की हत्या कर दी थी। दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते थे। बुधवार को स्थानीय पुलिस ने आरोपी सवियर चिकोपेला को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अभी उससे इस केस संबंधी पूछताछ करने ही वाली थी कि आरोपी ने पुलिस लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, अब 23 को नतीजे

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हथियार रिकवर करने गई पुलिस टीम पर हमला

खरड़ सनी एन्क्लेव पुलिस चौकी में की आत्महत्या

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सवियर चिकोपेला को बुधवार को तंजानिया की छात्रा नूरु मारी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसे खरड़ के सनी एन्क्लेव पुलिस चौकी में रखा गया था। बुधवार रात करीब 1 बजे सवियर ने लॉकअप की सलाखों से फंदा लगा लिया। पुलिस ने उसे तुरंत खरड़ सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद खरड़ पुलिस चुप्पी साध ली है। पुलिस चौकी के दरवाजे आज सुबह से बंद है। इस संबंध में मोहाली के एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि उनके संज्ञान में ये मामला है। आरोपित को बुधवार शाम को ही गिरफ्तार किया गया था, जिस ने आत्महत्या कर ली है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : महिला ने प्रेमियों से करवाई पति की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Pollution News : धुंए और धुंध की चादर में लिपटा पंजाब