नई दिल्ली। सूडान में चीनी मिट्टी के कारखाने में एक एलीपीजी टैंकर में विस्फोट होने के कारण वहां 23 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 18 भारतीय श्रमिक हैं। इस हादसे में 130 से अधिक लोग घायल भी गए। सूडान में भारतीय दूतावास ने मंगलवार की इस घटना में भारतीयों के मारे जाने की सूचना दी। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सूडान में हुई इस दुर्घटना के कारण मारे गए भारतीय श्रमिकों और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। दर्दनाक हादसे पर भारतीय विदेश मंत्री एस जय शंकर ने दुख जताया है। सूडान में चीनी मिट्टी के कारखाने में एक एलीपीजी टैंकर में विस्फोट की दुखद सूचना मिली। उन्होंने कहा कि यह जानकर दुख हुआ कि कुछ भारतीय श्रमिकों ने अपनी जान गंवाई है जबकि कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दूतावास ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, ”अभी तक मिली रिपोर्टों के अनुसार भारतीय श्रमिकों समेत कई लोगों की मौत हुई और कई अन्य लोग घायल हुए हैं। उसने बताया कि कारखाने में 50 से अधिक भारतीय श्रमिक काम करते हैं।