आज समाज डिजिटल, विएना, (Foreign Minister Jaishankar): विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विएना से चीन और पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है। दोनों देशों को कठघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि चीन ने समझौते तोड़े और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की स्थिति एक तरफा ढंग से बदलने की कोशिश की। विदेश मंत्री ने कहा कि इसी कारण चीन के साथ तनाव कायम है।

ये भी पढ़ें : Supreme Court Verdict: जनप्रतिनिधियों के बोलने की आजादी पर नहीं बैन की जरूरत

सैटेलाइट में साफ दिखती हैं सीमावर्ती क्षेत्रों की तस्वीरें

जयशंकर ने दुनिया को बताया कि चीन ने यह सैटेलाइट युग है और इसमें सीमावर्ती क्षेत्रों की तस्वीरें साफ दिखती हैं, इसलिए चीन द्वारा समझौते तोड़ने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता। विदेश मंत्री ने कहा कि चीन के साथ हमारा समझौता है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सेना तैनात नहीं करेंगे, पर उसने इस समझौते का पालन नहीं किया। इसी वजह से दोनों देशों के बीच अब तक तनावपूर्ण स्थिति है।

ये भी पढ़ें : Covid 19 Report: देश में कम हुए कोरोना के मामले, 134 नए केस, एक्टिव भी घटे

उपग्रह में साफ नजर आती है सीमावर्ती क्षेत्रों की स्थिति

विदेश मंत्री ने कहा, दोनों देशों (चीन-पाकिस्तान) के बीच एलएसी को एकतरफा नहीं बदलने का समझौता है, इसके बाद भी उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की। जयशंकर ने कहा, हमने सैन्य दबाव झेला। उन्होंने कहा, उपग्रह की तस्वीरों में अगर आप देखोगे तो पता चलेगा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में पहले किसने सेना भेजी?

भर्ती शिविर के अलावा आतंकी अड्डे चला रहा पाकिस्तान

आस्ट्रिया यात्रा पर पहुंचे जयशंकर ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर निशाना साधते उसे आतंकवाद का अड्डा करार दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकी भर्ती शिविर के अलावा आतंकियों के अड्डे चला रहा है और यह सब सरेआम दिनदहाड़े कर रहा है। ऐसे में यह कैसे माना जा सकता है कि एक संप्रभु देश, जो अपनी सरजमीं का कंट्रोल करता है, उसे इसकी जानकारी नहीं है? खासतौर पर इन आतंकी पनाहगाहों में दहशतगर्दों को सेना और युद्ध की रणनीति का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

सीमा पार से रोज आतंकी भारत भेजता है पड़ोसी मुल्क

विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को आतंकवाद का एपिक सेंटर बताते हुए कहा, मैं पड़ोसी मुल्क के लिए इससे ज्यादा कठोर शब्द इस्तेमाल कर सकता था, लेकिन हमारे साथ जो हो रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए इसे एपिक सेंटर कहा। उन्होंने कहा, पाकिस्तान रोज सीमा पार से आतंकी भारत भेजता है। जयशंकर ने कहा, पाकिस्तान ने कुछ साल पहले हमारी संसद पर हमला किया था। उन्होंने कहा, यह वही देश है, जिसने मुंबई पर आतंकी हमला किया। होटलों में ठहरे विदेशी पर्यटकों को मार दिया गया।

ये भी पढ़ें :  Russian Film ‘The Challenge’: धरती पर शूटिंग पूरी करने के बजाय स्पेस में शूट पूरा कर रचा इतिहास, ट्रेलर रिलीज

Connect With Us: Twitter Facebook