Foreign Media ने लोकसभा चुनाव के परिणामों पर दिए रोचक रिएक्शन, अमेरिका ने की भारत के लोगों की तारीफ

0
86
Foreign Media
विदेशी मीडिया ने लोकसभा चुनाव के परिणामों पर दिए रोचक रिएक्शन, अमेरिका ने की भारत के लोगों की तारीफ। 

Aaj Samaj (आज समाज), Foreign Media, वाशिंगटन: लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर अमेरिका ने जहां भारत के लोगों की तारीफ की है, वहीं विदेशी मीडिया ने रोचक प्रतिक्रियाएं दी हैं। सबसे ज्यादा खुशी पाकिस्तान और चीनी मीडिया में देखी गई है, जबकि अमेरिकी मीडिया ने इस पर संतुलित राय रखी है।

भारत सरकार और वहां के मतदाताओं को बधाई : अमेरिका

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, अमेरिका की ओर से, हम भारत सरकार और वहां के मतदाताओं को इतने बड़े चुनाव का आयोजन सफलतापूर्वक करने और उसका हिस्सा बनने के लिए बधाई देते हैं। उन्होंने कहा, मैं चुनाव जीतने और हारने वालों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, जैसा कि दुनियाभर में किया जाता है। हमारे लिए महत्वपूर्ण यह है कि हमने पिछले छह हफ्ते के दौरान इतिहास में लोकतंत्र की सबसे बड़ी कवायद को देखा, जहां भारत के लोग मतदान के लिए घरों से बाहर निकले।

मिलर ने चुनावों में दखल को लेकर तमाम खबरों का खंडन किया

मैथ्यू मिलर ने अमेरिका सहित पश्चिमी देशों द्वारा भारत के चुनावों में दखल को लेकर तमाम खबरों का भी खंडन किया। वहीं, अमेरिका में भारत-केंद्रित व्यापार एवं व्यवसाय समूह ‘द बोर्ड आॅफ अमेरिका-भारत स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप फोरम’ (यूएसआईएसपीएफ) ने कहा, हमारी संस्था राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 2024 के आम चुनावों में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देती है।

एग्जिट पोल को धता बताते हुए विपक्षी दलों ने चौंका दिया : अल जजीरा

‘अल जजीरा’ ने लिखा, एग्जिट पोल को धता बताते हुए विपक्षी दलों ने महत्वपूर्ण राज्यों में बीजेपी को चौंका दिया, जिससे भारत का राजनीतिक नजारा बदल गया। ‘द गार्जियन’ ने कहा कि नरेंद्र मोदी सत्ता में तीसरी बार आने के लिए तैयार दिख रहे हैं, लेकिन चुनाव नतीजों से पता चला है कि उनकी पार्टी ने शानदार जीत हासिल नहीं की है। वहीं विपक्षी गठबंधन उम्मीदों से कहीं बेहतर प्रदर्शन करता दिखाई दिया है। ‘टाइम्स’ ने लिखा कि पीएम मोदी के खराब प्रदर्शन के राजनीतिक नतीजे होंगे। कम से कम बीजेपी को अपने मौजूदा बहुदलीय गठबंधन के छोटे सदस्यों पर अधिक निर्भर रहना होगा।

पाकिस्तानी व चीनी मीडिया की प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ के एक लेख में कहा गया कि भारत में वोटों की गिनती में पीएम मोदी का गठबंधन आश्चर्यजनक रूप से मामूली अंतर से जीता है। बीजेपी ा की अयोध्या में ही हार हो गई, जहां राम मंदिर का उद्घाटन किया गया था। वहीं राहुल गांधी के बयान को प्रमुखता दी गई है कि मतदाताओं ने भाजपा को दंड दिया है। चीन के ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने कहा कि मोदी के गठबंधन की मामूली अंतर से जीत हुई है। अब आर्थिक सुधार उनके तीसरे कार्यकाल में एक कठिन मिशन बन जाएगा।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us : Twitter Facebook