सोमवार को रिकॉर्ड स्तर तक गिरने के बाद, मंगलवार को संभला शेयर बाजार
Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिकी टैरिफ नीति के खौफ के चलते सोमवार को एशिया, यूरोप के प्रमुख शेयर बाजार के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजार भी बुरी तरह से नीचे गिरे। सेंसेक्स में 10 माह की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। लेकिन शेयर बाजार के एक्सपर्ट गिरावट में भी एक मौके के रूप में देखते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला सोमवार को जब शेयर बाजार तेजी से गिर रहा था तभी भारतीय निवेशक ख्रीदारी में जुट हुए थे।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 9,040.01 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 12,122.45 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत बढ़कर 64.35 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी निवेशकों में यह डर व्याप्त है कि पारस्परिक टैरिफ पर ट्रम्प की नीतियों से अमेरिका में मंदी और उच्च मुद्रास्फीति आ सकती है।
विश्व के प्रमुख बाजारोंमें वापसी
एशियाई बाजारों में, टोक्यो का निक्केई 225 सूचकांक, हांगकांग का हैंग सेंग, शंघाई एसएसई कंपोजिट सूचकांक और दक्षिण कोरिया का कोस्पी सोमवार को तेज गिरावट के बाद सकारात्मक दायरे में बंद हुए। निक्केई 225 सूचकांक में 6 प्रतिशत की उछाल आई। यूरोपीय बाजारों में भी बढ़त दिखी। अमेरिकी बाजार सोमवार को ज्यादातर गिरावट के साथ ही बंद हुए थे।
सेंसेक्स में तीन दिन बाद लौटी हरियाली
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तीन दिन की गिरावट पर विराम लगाते हुए 1,089.18 अंक या 1.49 प्रतिशत उछलकर 74,227.08 अंक पर बंद हुआ। इसके 29 शेयर लाभ में रहे। कारोबार के दौरान यह 1,721.49 अंक या 2.35 प्रतिशत चढ़कर 74,859.39 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 374.25 अंक या 1.69 प्रतिशत बढ़कर 22,535.85 पर पहुंच गया, जिससे तीन दिन से जारी गिरावट थम गई। कारोबार के दौरान बेंचमार्क 535.6 अंक या 2.41 प्रतिशत बढ़कर 22,697.20 पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें : US Tariff Policy Update : अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित नहीं होगा भारत का विकास : वित्त मंत्री
ये भी पढ़ें : Gold Price Update : लगातार गिर रहे सोने के दाम, खरीदने का सुनहरी मौका