लगातार 4 सप्ताह गिरने के बाद संभला देश का विदेशी मुद्रा भंडार, आया 1.458 बिलियन डालर का उछाल

0
335
Foreign Exchange Reserves Increased

आज समाज डिजिटल, Country Foreign Exchange Reserves Increased : देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार चार सप्ताह की गिरावट के बाद वृद्धि दर्ज की गई है। भारतीय रिज़र्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार चार हफ्तों तक गिरावट के बाद 3 मार्च को समाप्त सप्ताह में $1.458 बिलियन बढ़कर $562.40 बिलियन हो गया। आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले लगातार 4 हफ्तों में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में कुल $15.8 बिलियन की गिरावट आई थी। स्वर्ण भंडार में भी $282 मिलियन की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह से पहले वाले सप्ताह में विदेश मुद्रा भंडार में 325 मिलियन डॉलर कम हो गया था। वहीं उससे हपले के हफ्ते में यह कमी 5.68 अरब डॉलर की रही थी। विदेशी मुद्रा भंडार में सबसे ज्यादा कमी 10 फरवरी को समाप्त हुए हफ्ते के दौरान आई थी। उस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 8.32 अरब डॉलर कम होकर 566.95 अरब डॉलर बचा था। Business News

मजबूत आर्थिक स्थिति के लिए विदेशी मुद्रा भंडार जरूरी

बता दें कि जिस देश के पास मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार होता है, उस देश की आर्थिक स्थिति भी अच्छी मानी जाती है। ऐसा इसलिए होता है कि अगर दुनिया में कोई दिक्कत आ जाए तो देश अपनी जरूरत का सामान कई माह तक आसानी से मंगा सकता है।

इसीलिए दुनिया के बहुत से देश अपने विदेशी मुद्रा भंडार को काफी मजबूत बना कर रखते हैं। विदेशी मुद्रा भंडार में निर्यात के अलावा विदेशी निवेश से डॉलर या अन्य विदेशी मुद्रा आती है। इसके अलावा भारत लोग जो विदेश में काम करते हैं, उनकी तरफ से भेजी गई विदेशी मुद्रा भी बड़ा स्रोत होती है।

ये भी पढ़ें : लगातार चौथे सप्ताह देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, 32.5 करोड़ डॉलर घटकर 560.942 अरब डॉलर रह गया

ये भी पढ़ें :  Share Market Closing 10 March : शेयर बाजार में मुनाफावसूली, सेंसेक्स 671 और निफ्टी 177 अंक टूटा, निवेशकों को 1.6 लाख करोड़ का नुकसान

ये भी पढ़ें : 19 साल के बाद टाटा ग्रुप ला रहा IPO, Tata Technologies ने सेबी के पास जमा करवाए ड्राफ्ट पेपर

ये भी पढ़ें : Google ने बंद किए चीन, रूस और ईरान से जुड़े 7500 से अधिक यू-ट्यूब चैनल, जानिए वजह

Connect With Us: Twitter Facebook