अंबाला सिटी। आज लगातार तीसरा दिन रहा जब कोरोना की चपेट में आकर एक महिला की जान गई। सितंबर की तुलना में नवंबर में नए संक्रमण कम हुए हैं लेकिन सिलसिला थमा नहीं है। शुक्रवार को नए 34 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि त्योहार सीजन शुरू होने के कारण बाजारों में भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में सोशल डिस्टेंस बनाए रखना और मास्क पहनना बेहद जरूरी है। 54 साल की महिला की हुई मौत
बराड़ा निवासी 54 साल की एक संक्रमित महिला की मौत हो गई। मरीज शुगर और हाइपरटेंशन से पीड़ित थे। कोरोना से संक्रमित हुई। संक्रमण तेजी से उनके शरीर में फैला। तमाम चिकित्सीय कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। जिले में अब तक 116 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
सबसे ज्यादा सिटी से आए केस सामने
शुक्रवार जो नए 34 केस आए हैं इसमें सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सिटी से आए हैं। सिटी से 15 मरीज और कैंट से 7 मरीज मिले। वही ंएक केस बराडा और दो नारायणगढ से पता चला। वहीं चौडमस्तपुर से 5 केस सामने आए। इसके अलावा शहजादपुर से 2 और मुलाना से दो केस सामने आए हैं। इन सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। अब तक 9 हजार 124 लोगों को कोरोना संक्रमित कर चुका है।
34 ने जीती संक्रमण से जंग
नए केस की तुलना में 34 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से जंग जीत ली है। अब डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 8 हजार 868 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर 140 रह गई है। राहत इतनी है कि अंबाला में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 97.19 है।
बदलते मौसम से बढ़े वायरल के मरीज
हालात यह है कि इन दिनों मौसम बदल रहा है। इसके चलते खांसी, जुकाम और वायरल के मरीज बढ़ गए हैं। इस हालात में यह पहचान कर पाना मुश्किल है कि किस मरीज को कोरोना है या नहीं है। ऐसे में टेस्ट करवाना जरूरी हो गया है। बुधवार को वायरल और फ्लू के 87 मरीज मिले जिनके स्वास्थ्य विभाग ने सैपल लिए हैं।
मौसम में बदलाव के कारण जखाम और अन्य सीजनल बीमारियां बढ़ जाती है। ऐसे में टेस्ट करवा लेना चाहिए और जरूरी एतिहात बरतना जरूरी है। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओं अंबाला