Gurugram Nearby Places: गुरुग्राम रहने वालों के लिए 4 घंटे दूर हैं ये छिपी जगह, दोपहर में पहुंचकर अगले दिन वापस आ सकते हैं घूमकर

0
116
Gurugram Nearby Places: गुरुग्राम रहने वालों के लिए 4 घंटे दूर हैं ये छिपी जगह, दोपहर में पहुंचकर अगले दिन वापस आ सकते हैं घूमकर
Gurugram Nearby Places: गुरुग्राम रहने वालों के लिए 4 घंटे दूर हैं ये छिपी जगह, दोपहर में पहुंचकर अगले दिन वापस आ सकते हैं घूमकर

Gurugram Nearby Places: जिस तरह से दिल्ली के लोगों को आसपास की जगहों पर घूमना पसंद है, कुछ उसी तरह गुरुग्राम के लोगों को भी एक दिन के लिए पास की जगहों पर जाना अच्छा लगता है। आप भी यहां से 4 घंटे दूर कुछ बढ़िया प्लेसेस में घूमने के लिए जा सकते हैं।

वीकेंड पर गुरुग्राम में घूमने के लिए वैसे तो कई जगह मौजूद हैं, लेकिन कभी-कभी वहीं सब बार-बार देखकर इंसान बोर हो जाता है और यही वजह है लोग यहां से कहीं दूर जाने की सोचते हैं। अब जैसा कि आप जानते हैं बारिश के मौसम में हर कोई पहाड़ों पर जाने से बच रहा है, लेकिन कुछ जगह हैं जो गुरुग्राम से कुछ ही घंटे की दूरी पर स्थित हैं। आप यहां एक से दो दिन में घूमकर आराम से घर वापिस आ सकते हैं। अगर आप भी कहीं जाने का मन बना रहे हैं, तो ज्यादा दूर ना जाकर गुरुग्राम से इन 4 घंटे की दूरी वाली जगहों पर जा सकते हैं।

तिजारा फोर्ट पैलेस, अलवर

Gurugram Nearby Places: गुरुग्राम रहने वालों के लिए 4 घंटे दूर हैं ये छिपी जगह, दोपहर में पहुंचकर अगले दिन वापस आ सकते हैं घूमकर
Gurugram Nearby Places: गुरुग्राम रहने वालों के लिए 4 घंटे दूर हैं ये छिपी जगह, दोपहर में पहुंचकर अगले दिन वापस आ सकते हैं घूमकर

इस शानदार नीमराणा होटल के हर कमरे और सूट का नाम भारत की 21 मशहूर महिला चित्रकारों के नाम पर रखा गया है, जैसे अंजु महल या पुष्पमाला महल। कमरों की दीवारों पर इन कलाकारों की पेंटिंग्स लगी हुई हैं, जिन्हें देख आपके मुंह से सिर्फ तारीफ ही निकलेगी। यहां आप छत पर बने बगीचे में टहल सकते हैं, स्पा में बॉडी केयर करवा सकते हैं और आसपास की प्रकृति के बीच बैठ सकते हैं। और अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य भी जा सकते हैं, हो सकता है कि जंगल में आपको बाघ भी दिखाई दे जाए। बस हां, ये जगह थोड़ी महंगी तो है, लेकिन वीकेंड के लिए परफेक्ट है।

सफर का समय: 1 घंटा 50 मिनट
कीमत: रात के लिए 5,700 रुपए से शुरू (पीक सीजन में कीमतों में हो सकता है बदलाव)

द हिल फोर्ट, केसरोली

Gurugram Nearby Places: गुरुग्राम रहने वालों के लिए 4 घंटे दूर हैं ये छिपी जगह, दोपहर में पहुंचकर अगले दिन वापस आ सकते हैं घूमकर
Gurugram Nearby Places: गुरुग्राम रहने वालों के लिए 4 घंटे दूर हैं ये छिपी जगह, दोपहर में पहुंचकर अगले दिन वापस आ सकते हैं घूमकर

ये जगह आपको आगरा, जयपुर और दिल्ली से बराबर दूरी की ही पड़ेगी, ऐसे में आप दिनभर के लिए जयपुर शहर जा सकते हैं और एमआई रोड पर लस्सी और कचोरी का मजा ले सकते हैं। फिर कुछ फेमस जगहों को देखने के बाद, आराम के लिए द हिल फोर्ट रिजॉर्ट में रूम बुक करके कुछ लग्जरी सुविधाओं का मजा ले सकते हैं।
सफर का समय: 2 घंटे 50 मिनट
कीमत: रात के लिए 5,300 रुपए (लगभग) से शुरू

फोर्ट ऊंचा गांव, गढ़मुक्तेश्वर

Gurugram Nearby Places: गुरुग्राम रहने वालों के लिए 4 घंटे दूर हैं ये छिपी जगह, दोपहर में पहुंचकर अगले दिन वापस आ सकते हैं घूमकर
Gurugram Nearby Places: गुरुग्राम रहने वालों के लिए 4 घंटे दूर हैं ये छिपी जगह, दोपहर में पहुंचकर अगले दिन वापस आ सकते हैं घूमकर

ये जगह कुछ ज्यादा ही मस्त है, बस चार घंटे की दूरी पर आप यहां पहुंच सकते हैं! यहां का मजा इसलिए भी दोगुना है, क्योंकि आस-पास में रिवर डॉल्फिन देखने को मिल जाती हैं! यही नहीं, यहां आप होटल में बोटिंग, बैलगाड़ी की सैर, कुम्हार का चाक, घुड़सवारी और आम के बाग का भी मजा ले सकते हैं। यहां के कमरे बड़े ही आरामदायक हैं, साफ-सुथरे और दोपहर की नींद के लिए एकदम परफेक्ट हैं।
यात्रा का समय: 3 घंटे 30 मिनट
कीमत: रात के लिए 5,300 रुपए से शुरू (लगभग)।

द फोर्ट कुचेसर, उत्तर प्रदेश

Gurugram Nearby Places: गुरुग्राम रहने वालों के लिए 4 घंटे दूर हैं ये छिपी जगह, दोपहर में पहुंचकर अगले दिन वापस आ सकते हैं घूमकर
Gurugram Nearby Places: गुरुग्राम रहने वालों के लिए 4 घंटे दूर हैं ये छिपी जगह, दोपहर में पहुंचकर अगले दिन वापस आ सकते हैं घूमकर

सात सौ साल पहले बना ये किला, अपने साथ बढ़िया कहानी समेटे हुए है। यहां राजा-रानी वाला मजा लेते हुए आप जंगलों की हवा के बीच, हरी-भरी हरियाली की सैर पर जा सकते हैं। हालांकि, यहां रुकना थोड़ा महंगा है, लेकिन यकीन मानिए यहां का एक्सपीरियंस आपको एक अलग ही लेवल पर ले जाएगा।
कितना टाइम लगेगा: करीब 3 घंटे
कितना खर्च आएगा: रात के 6500 रुपए से शुरू (लगभग)