अंबाला सिटी। मंगलवार लगातार चौथा दिन था जब किसी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। यह अपने आप में सुखद बात है। राहत यह भी है कि केसों की संख्या घटी है। इससे एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। एक्टिव मरीजों की संख्या सितंबर में एक हजार के पार पहुंच गई थी, अब घटकर 235 रह गई। मंगलवार को 21 नए संक्रमण के केस सामने आए है। 25 पुराने मरीजों ने कोविड से जंग जीती और डिस्चार्ज कर दिए गए। इसी के साथ ही अब जिले में केस डबल होने की रफ्तार 241 दिन हो गई है। पर यही समय है जब सबको इस संक्रमण के प्रति सावधान रहना है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि खतरा टला नहीं है। एतिहात रखना जरूरी है।
सिटी से आये 5 मरीज सामने
मंगलवार को आए 21 केसों की बात करें तो इनमें से सिटी के 5 केस हैं। वहीं कैंट से 6 केस सामने आया है। इसी तरह शहजादपुर से भी 1 केस, 2 केस मुलाना,2 बराड़ा और 2 केस नारायणगढ़ से मिला है। वही चौड़मस्तपुर से तीन मरीज सामने आए है। इसी के साथ ही अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8 हजार 732 हो गई है।
25 मरीजों ने कोरोना पर की विजय हासिल
अंबाला में मंगलवार को कोरोना से 25 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल कर जंग जीती। अब तक कोरोना से ठीक हुए मरीजों के कुल आंकड़ो की बात करे तो 8 हजार 390 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके है। जिले में अब कोरोना का रिकवरी रेट 96.08 प्रतिशत हो गया है। वहीं कोरोना के एक्टिव मरीज जिले में अब 235 रह गए है।
आज भी किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। नए 21 केस सामने आए हैं और 25 मरीज कोरोना से ठीक हुए है। तमाम लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए सर्तक रहना है और जब तक दवाई नहीं बन जाती, मास्क पहनना है और दूरी बनाए रखना है।
डा. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला।