कर्ण नगरी में पहली बार राजकीय महाविद्यालय में क्षेत्रीय युवा महोत्सव का आयोजन

0
386
For the first time Regional Youth Festival organized in Government College

इशिका ठाकुर,करनाल:

कर्ण नगरी करनाल में पहली बार किसी राजकीय महाविद्यालय में क्षेत्रीय युवा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। तीन दिवसीय युवा महोत्सव के मंच पर दो जिलों के विद्यार्थी हरियाणवी संस्कृति की छठा बिखेरेंगे। पहली बार पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महोत्सव की मेजबानी करने जा रहा है। यह अवसर भी तब मिला है जब आठ साल में बहुउद्देशीय सभागार बनकर तैयार हुआ है।

18 से 20 अक्तूबर तक चलने वाले युवा महोत्सव में करनाल और पानीपत के 72 कॉलेज हिस्सा लेंगे। महोत्सव में होने वाली 28 विधाओं में विद्यार्थी अपनी प्रस्तुति देंगे। अब तक हर बार पानीपत जिला ही इस महोत्सव की मेजबानी करता आया है।

जानकारी के अनुसार पहली बार करनाल के राजकीय कॉलेज में होने वाले महोत्सव में सीएम मनोहर लाल भी बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर सकते हैं। बतादें कि अब तक करनाल में केवल दो बार ही यह आयोजन हुआ, दोनों बार एडेड कॉलेजों ने मेजबानी की। 2006 में गुरु नानक खालसा कॉलेज में जोनल यूथ फेस्टिवल हुआ था। उसके बाद किसी भी कॉलेज ने इसके लिए पहल नहीं की। वहीं 2019 में डीएवी पीजी कॉलेज यह आयोजन हुआ। 2020 में कोरोना केे कारण महोत्सव नहीं हो सका।

तैयारियों में जुटे कॉलेज, हर साल जीतते हैं कई पुरस्कार

युवा महोत्सव की विधाओं में हिस्सा लेने के लिए कॉलेजों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी जगह रिहर्सल शुरू हो गई है। कोई नृत्य-गायन तो कोई स्किट और नाटक तैयार करने में जुटा है। प्रतिभा खोज समारोह का आयोजन भी किया जा चुका है। 16 साल पहले करनाल में हुए आयोजन से यहां के कॉलेजों में आए पुरस्कारों से इस महोत्सव में हिस्सा लेने का क्रेज शुरू हुआ। तब से अब तक हर बार जिले के कॉलेज खास तैयारियों के साथ आयोजन में हिस्सा लेते हैं और पुरस्कार जीतते हैं। पिछले चार सालों में शहर के सभी छह प्रमुख कॉलेजों के औसतन 15 से 20 पुरस्कार भी विद्यार्थियों ने जीते हैं।

हरियाणवी-संस्कृत नाटक से लेकर गायन तक होगा

युवा महोत्सव के तीन दिन में 28 इवेंट होंगे। इनमें कोरियोग्राफी, पॉप सॉन्ग हरियाणवीं, संस्कृत ड्रामा, सोलो डांस हरियाणवीं फीमेल एंड मेल, फोक सॉन्ग हरियाणवीं गजल आदि शामिल हैं।

डॉ. सरिता कुमार, प्रिंसिपल, पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय पीजी कॉलेज ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी साझा करते हुए कहा कि करनाल के राजकीय कॉलेज में पहली बार क्षेत्रीय युवा महोत्सव होगा। तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। करनाल और पानीपत जिले के साभी कॉलेज हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें : कब है शरद पूर्णिमा, जानिए तिथि और खीर का महत्व

Connect With Us: Twitter Facebook