पशु पालन मंत्री ने इस व्यापक सर्वेक्षण को पूरा करने के लिए विभाग की तैयारियों की समीक्षा की

Punjab News (आज समाज)चंडीगढ़ : किसान भवन में विभाग के चल रहे प्रोजैक्टों की समीक्षा के लिए बुलाई राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते गुरमीत सिंह ने कहा कि कंप्यूटरों के प्रयोग द्वारा पशुधन गणना करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार होगा कि पालतू कुत्तों और बिल्लियों की भी उनकी नस्ल अनुसार गणना की जाएगी। उन्होंने कहा कि गऊशालाओं में पशुधन और अलग -अलग कबीलों द्वारा पाले जा रहे पशुधन की पहली बार अलग तौर पर गणना की जाएगी।

पशु पालन मंत्री ने बताया कि इस व्यापक क्षेत्रीय सर्वेक्षण के लिए एक स्टेट नोडल अधिकारी, 5 ज़ोनल नोडल अधिकारी, 23 ज़िला नोडल अधिकारी, 392 सुपरवाइज़र एंव 1962 गिनतिकार लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गिनतिकार प्रत्येक घर का दौरा करके पशुधन की नस्लों एंव अन्य विशेषताओं अनुसार गणना करेंगे।

पशु पालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन विभाग के ज्वाईंट सचिव बिकरमजीत सिंह शेरगिल ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि इस गणना को करवाने के लिए सभी संबंधित अधिकारी प्रशिक्षण ले रहे है और उनका प्रशिक्षण अगस्त में पूरा होगा। उन्होंने निर्विघ्न गणना के लिए सभी प्रबंध पूरे किए जाने का विश्वास दिलाया।