Target Of Admission Of 15000 Children : पानीपत जिले में पहली बार शिक्षा विभाग ने 15000 बच्चों का एडमिशन करने का लक्ष्य निर्धारित

0
180
Target Of Admission Of 15000 Children
खंड शिक्षा अधिकारी समालखा नीलम कुंडू

Aaj Samaj (आज समाज),Target Of Admission Of 15000 Children,पानीपत : एक तरफ जहां निजी स्कूलों द्वारा नए सत्र 2024 25 को लेकर बच्चों का एडमिशन कराने के लिए तैयारी की जा रही है वहीं शिक्षा विभाग ने आओ स्कूल चले हम का नारा देकर अधिक से अधिक बच्चों का दाखिला कराने के लिए गुरु जी फील्ड में उतर गए हैं। जिसमें समालखा ब्लॉक के 10 से 15 गांव में गुरुओं ने डोर टू डोर जाकर सर्वे कर अभिभावकों से संपर्क करके बच्चों का दाखिला कराने व सरकार द्वारा बच्चों को मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में उल्लेख किया जा रहा है। यह पहला अवसर है जब जिले में करीब 15000 बच्चों का दाखिला कराने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें समालखा ब्लॉक में करीब 3000 बच्चे शामिल है। अब देखना यह है कि विभाग की ओर से इस काम को सिरे चढ़ाया जाएगा या नहीं यह तो आने वाला समय बताएगा।

उल्लेखनीय है कि हर साल की तरह इस बार भी शिक्षा विभाग की ओर से नए सत्र में बच्चों का एडमिशन कराने के लिए उचित कदम उठाए गए हैं। जिसको लेकर विभाग के अधिकारियों व शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। समालखा ब्लॉक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय 25, राजकीय उच्च विद्यालय 6 , राजकीय मिडिल स्कूल 2 व राजकीय प्राइमरी स्कूल 43 है जिसमें पहली से पांचवी तक 6373 बच्चे जबकि छठी से आठवीं तक 4419 बच्चों के अलावा नौवीं से 12वीं बच्चों की संख्या 3883 है। शिक्षा विभाग की ओर से आओ स्कूल चले हम का नारा दिया गया जिसमें अधिक से अधिक संख्या में बच्चों का एडमिशन कराने के लिए पूरा जोर दिया जा रहा है। एडमिशन को लेकर विभाग का मुख्य फोकस है। इसी को लेकर गुरु जी को फील्ड में उतार गया है। अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए गुरुजी गांव-गांव जाकर अभिभावकों से संपर्क करके बच्चों का एडमिशन कराने व सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में अवगत कराया जा रहा है। यह पहला अवसर है कि जब शिक्षा विभाग की ओर से जिले में लक्ष्य निर्धारित किया गया।

वहीं इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी समालखा नीलम कुंडू ने बताया कि पहली बार जिले में विभाग की ओर से 15000 बच्चों का एडमिशन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें समालखा ब्लॉक में 3000 बच्चे शामिल है। उन्होंने बताया कि 10 से 15 गांव में शिक्षकों द्वारा घर घर जाकर अभिभावकों से अधिक से अधिक बच्चों का एडमिशन कराने व सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को मिड डे मील का राशन व फीस माफ की गई है। उन्होंने बताया कि पहली से तीसरी कक्षा के बच्चों को निशुल्क किताबें वितरित की जाएंगी।

Connect With Us: Twitter Facebook