पवन शर्मा, चंडीगढ़:
उत्तर पश्चिम रेलवे ने विभिन्न परिक्षाओं के चलते परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 14 स्पेशल रेल सेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की है। गौरतलब है कि हरियाणा से भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी राजस्थान में विभिन्न विभागों की परीक्षा में शामिल होते हैं। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार रेलवे द्वारा राजस्थान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए गाडी अजमेर-सियालदाह-अजमेर स्पेशल में अजमेर से 15 सितंबर को एवं सियालदाह से 16सितंबर को 01 द्वितीय शययान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
इसी तरह से गाडी संख्या अजमेर-अमृतसर-अजमेर स्पेशल में अजमेर से 15 सितंबर को एवं अमृतसर से दिनांक 16 सितंबर को 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी अजमेर-दादर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से 17 सितंबर को एवं दादर से 18 सितंबर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 15 सितंबर को एवं इंदौर से 16 सितंबर को 01 द्वितीय शयनयान व 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा में जोधपुर से 16 सितंबर को एवं इंदौर से 17 सितंबर को 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 15 सितंबर को 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी दिल्ली सराय-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में दिल्ली सराय से 16 सितंबर को 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 15 सितंबर को एवं हरिद्वार से 15 सितंबर को 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बारे में वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि राजस्थान में सितंबर में माह में लगभग सात से आठ बड़े स्तर की परीक्षाएं आयोजित होनी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।