For stomach ache, the doctor wrote condoms instead of medicine: पेट दर्द के लिए डॉक्टर ने दवा की जगह लिखा कंडोम..

0
327

नई दिल्ली। झारखंड में एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है। झारखंड की राजधानी रांची में एक महिला को अपने मर्ज की दवा के रूप में कंडोम खरीदने की सलाह मिली। वह भी किसी आम व्यक्ति से नहीं बल्कि एक डाक्टर से। जी हां एक महिला पेटदर्द की दवा लेने गई तो डॉक्टर ने उसे दवा के पर्चे पर कथित तौर पर कंडोम लेने की सलाह लिख दी। झारखंड के पश्चिम सिंहभूमि जिले के घाटशिला सरकारी अस्पताल में यह अजीबों गरीब घटना एक चतुर्थ श्रेणी की महिला कर्मचारी के साथ हुई। यह महिला 23 जुलाई को पेटदर्द का इलाज कराने डॉ. असरफ बदर के पास गई थी। उन्होंने उसे पेट दर्द के लिए पर्चे पर कंडोम लिख कर दे दिया। अस्पताल में संविदा पर कार्यरत हैं डॉ. असरफ बदर। महिला इस पर्चे के साथ मेडिकल शॉप पर गई, जहां दुकानदार ने महिला को बताया कि उसके पर्चे पर लिखी गई दवा कंडोम हैं। महिला ने इसकी शिकायत वरिष्ठ चिकित्सकों से की। बाद में इस मुद्दे को झारखंड मुक्ति मोचार् के विधायक कुणाल सारंगी ने विधानसभा में उठाया। महिला की शिकायत के आधार पर एक मनोचिकित्सक सहित एक मेडिकल टीम का गठन किया गया है, जिसने रविवार को इस मामले की जांच शुरू की। घाटशिला सब डिविजनल अस्पताल के प्रभारी शंकर टुडू ने संवाददाताओं से कहा, महिला की शिकायत के आधार पर एक मेडिकल टीम गठित की गई है, जिसने जांच शुरू कर दी है। चिकित्सक ने पूछताछ में आरोप का खंडन किया है।