सात घंटे तक उपमुख्यमंत्री ने बिना रुके सुनी जनसमस्याएं

0
320
For seven hours, the Deputy Chief Minister listened to public problems without stopping
आज समाज डिजिटल,चंडीगढ़ :
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने जींद दौरे के दौरान पार्टी कार्यालय पर सोमवार सुबह से लगभग नौ बजे ही कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के लिए कार्यालय में बैठ गए थे। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं की ज्यादा संख्या को देखते हुए जिले में दिनभर के कई अन्य कार्यक्रमों को स्थगित कर सायं चार बजे तक लगातार कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और जहां पर विकास कार्यों की गति धीली मिलने की शिकायत आई या फिर किसी कारण से लेट लतीफी की समस्या मिली, उसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही फोन कर काम को जल्दी करने के निर्देश दिए। अधिकतर समस्याएं ग्रामीणों की सार्वजनिक कार्यों की थी।

बिजली, पेयजल व पशु तालाब में पानी की कमी नहीं रहनी चाहिए

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले भर में गर्मी के मौसम में कहीं पर भी बिजली, पेयजल व पशु तालाब में पानी की कमी नहीं रहनी चाहिए। इसके अलावा जिले में जो विकास कार्य चले हुए है, उनकी गति को बढ़ाने के निर्देश भी दिए ताकि लोगों को कहीं पर भी अधिकारियों के ढीले रवैये के चलते परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, जिला प्रधान कृष्ण राठी, जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा, पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, रामकुमार कटवाल, कानूनी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सुरजभान काजल, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, चेयरमैन पवन खरखौदा आदि मौजूद रहे।वहीं इस दौरान इनेलो कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष खजान सिंह खटकड़ और इनेलो की पूर्व महिला जिलाध्यक्ष कृष्णा बधाना ने इनेलो को अलविदा कहकर जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। डिप्टी सीएम ने दोनों को पार्टी का पटका पहनाकर जेजेपी में स्वागत किया।

ये भी पढ़ें : नशे जैसी बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा : एसपी