हिसार: शादी से मना करने पर युवती ने युवक पर फेंका तेजाब, झुलसा

0
458

आज समाज डिजिटल, हिसार:
जिले में एक युवती द्वारा एक युवक पर तेजाब फेंके जाने का समाचार सामने आया है। मामला केवल इतना था कि युवक ने जब युवती से शादी करने से मना कर दिया तो युवती ने युवक पर तेजाब फेंक दिया। युवक का शरीर कई जगह से झुलसने के कारण युवक को शहर के एक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसिड अटैक में झुलसे शुभम के बड़े भाई जींद के नरवाना निवासी दीपक ने बताया कि जिस युवती ने उसके भाई पर तेजाब फेंका है। वह उसकी पत्नी की बुआ की बेटी है। आरोपित युवती शुभम पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन शुभम पढ़ाई के लिए विदेश जाने का प्लान बना रहा था। इस बात का पता लगने पर आरोपित युवती ने शुभम को शुक्रवार दोपहर बाद जाट कॉलेज के सामने बुलाया और बहस होने पर वारदात को अंजाम दे दिया।