For Jyotiraditya Scindia, BJP workers besiege the police station, 35 people have been booked for showing black flags: ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव, काले झंडे दिखाने के मामले में 35 लोगों पर केस दर्ज

0
316

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दस मार्च को कांग्रेस के साथ अपना अठारह साल का रिश्ता खत्म कर दिया और वह भाजपा में शामिल हो गए थे। हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने से कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा तो वहीं कांग्रेस का एक गुट उनसे नाराज है। शुक्रवार को पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की गाड़ी पर हमला किया गया और उन्हें काले झंडे दिखाए गए। इस मामले में पुलिस ने 35 लोगों पर केस दर्ज किया है। बता दें कि शुक्रवार को सिंधिया जब हवाई अड्डे के लिए जा रहे थे, उस समय उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया। कमला पार्क क्षेत्र में रास्ते में उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए थे। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि राज्यसभा भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले पर शुक्रवार शाम यहां जानलेवा हमले की कोशिश की गई। जबकि पुलिस ने पथराव से इनकार किया और माना के सिंधिया को काले झंडे दिखाए गए। इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामला थाने का घेराव भी किया था। श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम की घटना में 30 से 35 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341 (गलत कृत्य) और 147 (दंगा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला कमला पार्क क्षेत्र में शुक्रवार शाम सिंधिया के काफिले पर हमले को लेकर है।