Haryana Toahamnews: सभी नहरों में टेल तक पहुंचेगा पानी, विकास कार्यों में नहीं होगी कोई कमी: सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी

सभी नहरों में टेल तक पहुंचेगा पानी, विकास कार्यों में नहीं होगी कोई कमी: सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी

0
48

पवन शर्मा

तोशाम/ चंडीगढ़।  हरियाणा की महिला एवं बाल विकास तथा सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा है कि राज्य में किसानों को सिंचाई और पेयजल संबंधी समस्याओं से जल्द राहत मिलेगी। सरकार हर खेत तक नहरी पानी पहुंचाने और जल संसाधनों के पुनर्निर्माण पर काम कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की सभी नहरों को टेल तक पानी से भरने के  लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। श्रुति चौधरी ने सोमवार को तोशाम, सरल, भेरा, गोलागढ़ और जुई जैसे गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने बताया कि जिन नहरों और पंप हाउसों की मरम्मत की आवश्यकता है, उनके पुनर्निर्माण के लिए पर्याप्त अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि किसानों को खाद, बीज और सिंचाई के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

भाजपा के सदस्यता अभियान में भाग लेने की अपील

श्रुति चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर लोगों से अधिक से अधिक जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि तोशाम क्षेत्र को प्रदेश में सदस्यता अभियान में सर्वोच्च स्थान दिलाने का प्रयास करना चाहिए।

पेयजल और आंगनवाड़ी केंद्रों पर विशेष ध्यान

उन्होंने बताया कि जिन गांवों में पेयजल की समस्या है, वहां अतिरिक्त जल टैंक बनवाकर जलघरों का विस्तार किया जाएगा। स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जरूरतमंद गांवों में नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा, जिन गांवों में आंगनवाड़ी केंद्रों की आवश्यकता है या उनकी मरम्मत की जरूरत है, वहां इसका निर्माण और पुनर्निर्माण जल्द करवाया जाएगा।

महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा दिया जाएगा। उनकी आजीविका और आय बढ़ाने के लिए नई योजनाओं को लागू किया जाएगा।

सिंचाई विभाग को दिए निर्देश

सिरसा के ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए श्रुति चौधरी ने शेरावाली नहर की लाइनिंग और बुर्जियों की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश दिए। इससे ज्यादा गांवों को सिंचाई का पानी उपलब्ध हो सकेगा।

इस दौरान एसडीएम अस्वीर नैन और तहसीलदार अशोक कुमार समेत कई अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस दौरान मंत्री श्रुति चौधरी के साथ सुनील शास्त्री सुभाष बापोड़ा हरि सिंह सांगवान शीशराम ,राजवीर रापड़िया, रामपाल बागड़ु, पवन सरपंच, अवन सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।