Footbridge Collapsed: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गिरा फुटओवर ब्रिज, 80 से ज्यादा लोग घायल, 25 गंभीर

0
339
Footbridge Collapsed
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गिरा फुटओवर ब्रिज, 80 से ज्यादा लोग घायल, 25 गंभीर

Footbridge Collapsed: जम्मू-कश्मीर में उधमपुर में आज बैसाखी उत्सव के दौरान फुटब्रिज गिर गया। हादसे में 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनमें 20-25 की हालत गंभीर बताई गई है। उधमपुर के चेनानी नगर पालिका के अध्यक्ष माणिक गुप्ता ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों में से 6-7 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पुल पर ज्यादा लोगों के चढ़ने के कारण हुआ हादसा

उधमपुर के एसएसपी डॉक्टर विनोद ने बताया कि चेनानी ब्लॉक के बैन गांव स्थित बेनी संगम पर हादसा हुआ है। एसएसपी ने कहा कि सूचना के बाद बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। हादसे के वीडियो भी सामने आए, जिसमें देखा जा सकता है कि फुटब्रिज पर बड़ी संख्या में लोग चढ़े हैं। वहीं, पुलिस की टीम भी मौके पर नजर आ रही है। बैसाखी उत्सव के चलते गांव में मेला लगा था। इस दौरान ब्रिज पर क्षमता से ज्यादा लोग चढ़ गए, यही हादसे की वजह बताई जा रही है।

इलाके के लोगों ने पैसे जमा कर बनवाया था पुल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैन गांव में बैसाखी पर मेले का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। इस बार भी मेले में काफी भीड़ उमड़ी। इस दौरान पुल पर ज्यादा लोगों के चढ़ने से हादसा हो गया। दावा किया जा रहा है कि फुटब्रिज को इलाके के लोगों ने ही पैसे जमा कर बनवाया था।

यह भी पढ़ें : PM Modi ने गुवाहाटी में 2017 में रखी थी पूर्वोत्तर को मिले पहले एम्स की आधारशिला