Football News | डॉ.श्रीकृष्ण शर्मा | नई दिल्ली | यहां दिल्ली सॉकर एसोसिएशन ए डिवीजन लीग के सुपर सिक्स मुकाबले में एमिटी इंडियन नेशनल फुटबाल क्लब की हार ने नोएडा सिटी फुटबॉल क्लब को चैंपियन बनने का अवसर बना दिया। यहां मैच हॉप्स फुटबाल क्लब और खिताब की प्रबल दावेदार एमिटी इंडियन नेशनल फुटबाल क्लब के बीच खेला गया। जिसमें हॉप्स फुटबाल क्लब समीकरणों से अलग एमिटी इंडियन नेशनल फुटबाल क्लब को 4-2 के अंतर से हराकर नोएडा सिटी एफसी को लीग चैंपियन बनने का गौरव प्रदान कर दिया।
इस उपलब्धि को पाने के लिए नोएडा सिटी को न सिर्फ पसीना बहाना पड़ा। एमिटी और हॉप्स के मध्य खेले गए अंतिम मैच के परिणाम का इंतजार भी करना पड़ा। जिसमें हॉप्स ने अप्रत्याशित परिणाम निकालते हुए एमिटी टीम को 4-2 से हराकर सपनों का चकनाचूर कर दिया।
लीग के निर्णायक मैच में एमिटी को हॉप्स के विरुद्ध हर हाल में जीत की जरूरत थी। जो संभव न हो सकी। हॉप्स के लिए गोल रामथंग, विश्वजीत जेना और लालनुपुइया(2) ने किए। पराजित एमिटी के लिए रितेश और हितेश कादयान ने गोल करने में सफलता पाई। नोएडा एफसी ने एम 2 एम को चार गोलों से हरा कर कुल 12 अंक जुटा लिए। विजेता के लिए दिविज सिंह ने दो, वाजिद अली और मनीष सुयाल ने एक एक गोल किया।
अंतिम मैच में हॉप्स के हाथों मिली हार के चलते एमिटी नोएडा सिटी के बाद दूसरे स्थान पर फिसल गई। तीसरा स्थान नॉर्दन यूनाइटेड एफसी को हासिल हुआ। जिसने अपने पांचवें और अंतिम मुकाबले में जगन्नाथ, पाओमिचोन, फैजान खान और थमजोलीन के गोलों से बंग दर्शन को 4-1 के अंतर से हराकर जीत पाई। पराजित टीम के लिए गगन ने गोल किया।
यह भी पढ़ें : Himachal News : इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना से हो रहा महिला सशक्तिकरण: मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें : Shimla News : लोक निर्माण मंत्री ने नितिन गडकरी ने खमाड़ी-टिक्कर सड़क के लिए 50 करोड़ रुपये मंजूर किए
यह भी पढ़ें : Summer Tourist Places : भारत में घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहें
यह भी पढ़ें : Eye Care : स्वस्थ आंखों के लिए 5 महत्वपूर्ण टिप्स