Football News | डाॅ.श्रीकृष्ण शर्मा | नई दिल्ली। गौरव कुमार आगामी बीसी राय ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली जूनियर बॉयज चैम्पियनशिप में 16 साल आयु तक की दिल्ली टीम के कप्तान होंगे। दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस चैंपियनशिप में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम का चयन चेयरमैन एसके सिंह, कन्विनर भूपेंद्र अधिकारी और धनवीर सिंह रावत की सदस्यता में गठित कमेटी द्वारा किया गया है।
टीम के सेंड ऑफ कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि दिल्ली की टीम अपने अभियान की शुरूआत 3 अगस्त को झारखंड के खिलाफ खेल कर करेगी। दिल्ली को क्वालीफाइंग मुकाबलों में ग्रुप ‘बी’ में झारखंड, गोवा और महाराष्ट्र के साथ रखा गया है। फाइनल मुकाबला 12 अगस्त को खेला जाएगा। इसमें भाग लेने वाली अन्य टीमें पंजाब, चंडीगढ़, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मिजोरम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, केरल और तमिलनाडु हैं।
अनुज गुप्ता के अनुसार, बिजेंद्र कुमार टीम मैनेजर होंगे। जबकि इस टीम का कोच उत्तम नेगी को बनाया गया हैै। बिजेंद्र कुमार पिछले साल 20 साल तक की चैम्पियन बनी टीम के भी मैनेजर रहे हैं। चयन समिति के चेयरमैन एसके सिंह के अनुसार टीम का चयन योग्यता के आधार पर किया गया है और सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं।
कन्वीनर भूपिंदर अधिकारी और कोच उत्तम नेगी को भरोसा है कि दिल्ली के खिलाड़ी एक बार फिर खिताब जीतकर डीएसए का नाम रोशन करेंगे। नारायणपुर, छत्तीसगढ़ में खेले जाने वाले मुकाबले उसी मैदान पर खेले जाने हैं, जिस मैदान पर दिल्ली ने पहली बार आयोजित अंडर-20 बॉयज राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया था।
दिल्ली अंडर-16 टीम इस प्रकार हैः-गोलकीपर
शुभम मलिक और गोविंद नारायण पांडे। रक्षापंक्तिः यश, थोकचोम सिंह, मोहम्मद आइमन बिन, के. डोंगजेल, डेनीशन थोंडाम, अनमोल राहुल और अंकुर राजभर। मिडफील्डः एडी सिंह, ब्रिजेश कुमार प्रधान, अब्राहम अली खान, गौरव कुमार (कप्तान), जय सिंह, कैमशन काबुई, मोहम्मद यासिन, सिंगामायुम, निंगथोजाम मुकुंदो सिंह, प्रकाश दलाल, आर. आर्य कृष्णा, थिंगुजाम मितई। फॉरवडर्ः योंगरम खुमान और दिशान शाबिर।
यह भी पढ़ें : Naraingarh News : शनिवार और रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर आयोजित होगें विशेष शिविर
यह भी पढ़ें : Haryana Congress News : हरियाणा में राहुल के करीबियों के सामने गुटबाजी साधने की चुनौती