गुरदासपुर : पांव फिसलने से नहर में गिरा युवक, मौत

0
355
गगन बावा, गुरदासपुर
गांव चंद्रभान के युवक की पांव फिसलने से नहर में गिरने के कारण मौत हो गई। युवक गुरप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह बुधवार शाम को सेम नहर के किनारे गया था, लेकिन उसके बाद लौट कर नहीं आया। परिजनों ने इस बारे में थाना पुराना शाला को सूचित किया था। पुलिस देर शाम तक युवक की तलाश करती रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। युवक की मौत के चलते इलाके में शोक की लहर है। थाना पुराना शाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह बुधवार शाम 4:00 बजे से गायब था। पुली पार करते समय पांव फिसलने के कारण नहर में गिर गया था। उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन देर शाम तक कुछ पता नहीं चल पाया। वीरवार सुबह उसका शव नहर से बरामद कर लिया गया है। मृतक बिजली की रिपेयर का काम करता था वह अपने पीछे माता, बहन और भाई को छोड़ गया है।